कैलाश विजयवर्गीय के बोल- कटी फटी मिली थी आजादी, अब इस्लामाबाद में फहराएंगे तिरंगा!
कैलाश विजयवर्गीय ने 15 अगस्त 1947 की आज़ादी को 'कटी-फटी' बताते हुए अखंड भारत की कल्पना दोहराई और इस्लामाबाद में तिरंगा फहराने की बात कही. उन्होंने मोदी सरकार की आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई की सराहना भी की.

Kailash Vijayvargiya: मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने 15 अगस्त 1947 को मिली आज़ादी को अधूरी बताते हुए विवादित टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि देश को जो आज़ादी मिली थी, वह पूरी नहीं बल्कि 'कटी-फटी' थी. विजयवर्गीय का यह बयान स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले इंदौर में आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान सामने आया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
विजयवर्गीय बोले, देश के विभाजन की वजह कुछ गलत नीतियां
वीडियो में विजयवर्गीय कहते नजर आते हैं कि देश के विभाजन की वजह कुछ गलत नीतियां रहीं, जिनके चलते भारत माता के दो टुकड़े हुए. उन्होंने कहा कि जिस आज़ादी के लिए भगत सिंह जैसे क्रांतिकारियों ने अपने प्राण न्योछावर कर दिए, वह पूर्ण नहीं थी. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि भारत को जो आज़ादी 15 अगस्त 1947 को मिली, वह पूर्ण स्वतंत्रता नहीं थी.
देख रहा है विनोद...भाजपा के बड़के नेता और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय बोल रहें- 15 अगस्त को हमें कटी- फटी आजादी मिली थी...! pic.twitter.com/DvzcpKmD1i
— Rupesh Mishra (@rupeshmishramp) August 16, 2025
विजयवर्गीय ने 'अखंड भारत' की अवधारणा को दोहराया
कार्यक्रम के दौरान विजयवर्गीय ने 'अखंड भारत' की अवधारणा को दोहराया और कहा कि भविष्य में ऐसा दिन भी आएगा जब इस्लामाबाद में तिरंगा झंडा फहराया जाएगा और भारत एक बार फिर अखंड रूप में खड़ा होगा. उनके मुताबिक, यह सिर्फ सपना नहीं बल्कि एक लक्ष्य है, जिसे पूरा किया जाएगा.
'ऑपरेशन सिंदूर' का जिक्र
इसके साथ ही उन्होंने हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले और उसके जवाब में भारत द्वारा चलाए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय सेना ने पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को करारा जवाब दिया है. विजयवर्गीय ने दावा किया कि आज भारत की रक्षा प्रणाली इतनी मज़बूत हो गई है कि ड्रोन और मिसाइल हमलों का भी ऐसा जवाब दिया जाता है कि सैनिकों को कोई नुकसान नहीं होता.


