दिल्ली में आधी रात बवाल, सीएम आतिशी ने बिधूड़ी के बेटे पर धमकी देने का लगाया आरोप
दिल्ली चुनाव मे वोटिंग से एक दिन पहले भी राजनीतिक सरगर्मी देखने को मिल रही है. सीएम आतिशी ने बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी और उनके बेटे पर चुनाव को प्रभावित करने के आरोप लगाए हैं. जिसके बाद बिधूड़ी ने पलटवार किया और कहा कि हार की बौखलाहट में केजरीवाल जी की तरह कुछ भी मत कहिए, स्वार्थ में संवैधानिक पद की गरिमा को तार-तार ना करें.

दिल्ली विधानसभा चुनाव का प्रचार खत्म हो चुका है, लेकिन अभी भी आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. इस समय दिल्ली के राजनीतिक दल और उनके नेता एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बीजेपी प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी और उनके परिवार के सदस्यों पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. इसके बाद बिधूड़ी ने भी तीखा जवाब दिया है.
सीएम आतिशी ने कहा कि रमेश बिधूड़ी के बेटे और भतीजे कालकाजी में वोटर नहीं होने के बावजूद चुनाव के दौरान वहां घूम रहे हैं. सोमवार शाम 6 बजे के बाद चुनाव प्रचार समाप्त हो चुका है, और साइलेंस पीरियड के दौरान किसी बाहरी व्यक्ति को विधानसभा क्षेत्र में आने की अनुमति नहीं होती. इसके बावजूद बिधूड़ी के परिवार के सदस्य वहां घूम रहे हैं.
सीएम आतिशी का आरोप
आतिशी ने यह भी आरोप लगाया कि रमेश बिधूड़ी के बेटे मनीष बिधूड़ी अपने साथियों के साथ लोगों को धमका रहे थे. उनकी शिकायत पर पुलिस ने मनीष को हिरासत में लिया था. सीएम आतिशी ने उम्मीद जताई कि प्रशासन इस मामले में कार्रवाई करेगा.
बिधूड़ी के बेटे पर आतिशी का आरोप
रमेश बिधूड़ी ने इन आरोपों पर पलटवार करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि आतिशी जी, हार की घबराहट में आप झूठ बोल रही हैं. उन्होंने कहा कि उनके दो बेटे हैं— एक दिल्ली हाई कोर्ट में वकील है और दूसरा विदेश में एक कंपनी का वाइस-प्रेसिडेंट है. बिधूड़ी ने कहा कि चुनाव प्रचार अब खत्म हो चुका है और अब जनता को अपना फैसला लेने देना चाहिए.
BJP नेता ने कहा- दिख रही हार की बौखलाहट
दिल्ली की कालकाजी सीट पर 13 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें आम आदमी पार्टी की आतिशी, बीजेपी के रमेश बिधूड़ी और कांग्रेस की अलका लांबा प्रमुख हैं. कांग्रेस का दावा है कि यहां त्रिकोणीय मुकाबला होगा, जबकि बीजेपी का कहना है कि मुख्य मुकाबला आप पार्टी की प्रत्याशी आतिशी और उनके खिलाफ बीजेपी के उम्मीदवार के बीच होगा.
बिधूड़ी के बेटे के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की मांग
इस सीट पर आप पार्टी दो बार चुनाव जीत चुकी है. अब देखना होगा कि क्या आप पार्टी इस सीट पर तीसरी बार जीत हासिल कर पाती है या नहीं. रमेश बिधूड़ी पहले दिल्ली के सांसद रह चुके हैं, लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव में उन्हें टिकट नहीं मिला. इसके बाद उन्हें विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाया गया है.


