score Card

भारी बारिश से मुंबई के हालात बदतर, नए वर्ली मेट्रो स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर जलभराव, छत से टपका पानी; Video

मुंबई में मानसून की शुरुआत के साथ वर्ली मेट्रो स्टेशन में जलभराव और केम्प्स कॉर्नर रोड में सड़क का हिस्सा गिरने से ट्रैफिक बाधित हो गया.

मुंबई में मानसून की दस्तक के साथ ही वर्ली के अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन में भारी पानी भर गया. पिछले रात से जारी मूसलधार बारिश ने शहर के कई हिस्सों में जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा कर दी. वर्ली मेट्रो स्टेशन के गेट और प्लेटफॉर्म तक पानी भर जाने के दृश्य सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं, जहां यात्रियों को पानी में चलकर मेट्रो में चढ़ते हुए देखा गया.

नई वर्ली मेट्रो स्टेशन में पानी भर जाने की घटना ने मेट्रो इन्फ्रास्ट्रक्चर पर सवाल खड़े कर दिए हैं, खासकर उस मेट्रो लाइन पर जिसका उद्घाटन महज कुछ दिन पहले, 10 मई को हुआ था. इस स्थिति को लेकर, सोशल मीडिया पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दीं, एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा- हम मूर्ख हैं, जब मेट्रो लाइन को 'आक्वा लाइन' नाम दिया गया था, तो वे सचमुच में इसे लेकर गंभीर थे.

पानी भर जाने से यात्री परेशान 

वर्ली मेट्रो स्टेशन में मूसलधार बारिश के कारण पानी ने स्टेशन के प्लेटफॉर्म को पूरी तरह से डुबो दिया. कई वीडियो में यात्रियों को पानी में भीगते हुए और पैंट उठाकर या चप्पल पहनकर प्लेटफॉर्म पार करते हुए देखा गया. एक अन्य वीडियो में मेट्रो के अंदर से पानी टपकते हुए दिख रहा है, जिससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि छत में रिसाव हो रहा है. जलभराव की वजह से स्टेशन पर यात्री प्रवेश करने में असमर्थ रहे.

मेट्रो की नई लाइन पर आई इस बाढ़ ने सवाल उठाए हैं कि क्या इन्फ्रास्ट्रक्चर की योजना और डिजाइन पूरी तरह से तैयार थी, खासकर जब से ये स्टेशन हाल ही में खोला गया था. मुंबई मेट्रो के लिए ये एक बड़ा झटका हो सकता है, क्योंकि इसे पहले ही बेहतर और सुरक्षित यात्रा सुविधा देने के लिए पेश किया गया था.

केम्प्स कॉर्नर रोड का हिस्सा गिरा

वर्ली मेट्रो स्टेशन में बाढ़ के अलावा, मुंबई के केम्प्स कॉर्नर रोड पर भी एक गंभीर घटना घटी, जहां सड़क का एक हिस्सा गिरने से ट्रैफिक मूवमेंट में गंभीर रुकावटें आई. ये इलाका साउथ मुंबई का एक पॉश एरिया है और यहां कई प्रमुख सड़कें एक साथ मिलती हैं. ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी है और किसी भी वाहन को केम्प्स कॉर्नर से नपेयन सी रोड की ओर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है.

महाराष्ट्र में मानसून की शुरुआत

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, रविवार को महाराष्ट्र में मानसून ने अपनी शुरुआत की, जो पिछले 35 सालों में सबसे पहले आया मानसून था. विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 7 दिनों तक राज्य के पश्चिमी तट- केरल, कर्नाटका, महाराष्ट्र और गोवा में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. मुंबई में भी आज सुबह से हल्की से मध्यम बारिश जारी रही है.

फ्लाइट्स और ट्रेन सेवाएं भी प्रभावित 

मुंबई में भारी बारिश ने ना सिर्फ सड़कों को प्रभावित किया, बल्कि हवाई यात्रा और रेलवे सेवाओं पर भी असर डाला. स्पाइस जेट और एयर इंडिया जैसी कई एयरलाइंस ने यात्रियों से अपील की है कि वे फ्लाइट स्टेटस की जांच किए बिना एयरपोर्ट ना आएं. भारी बारिश के कारण कुछ फ्लाइट्स के समय में बदलाव भी हो सकते हैं.

calender
26 May 2025, 02:03 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag