नोएडा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मोबाइल फोन छीनकर भाग रहे लुटेरे को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने उसके पास से तीन मोबाइल, चोरी की हुई मोटरसाइकिल और अवैध हथियार बरामद किया हैं।

जानकारी के मुताबिक, गुरुवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले एक व्यक्ति से मोबाइल फोन छीनकर लुटेरा भाग रहा था। वहीं इसकी सूचना पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस को दी। इस पर पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए आरोपी को पकड़ लिया।

फिलहाल पुलिस लुटेरे से आगे की पुछताछ में जुटी हुई हैं। वहीं उसकी पहचान जय किशन उर्फ रोहित के रूप में हुई हैं। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही हैं।