अहमदाबाद में गिरा पानी की टंकी का हिस्सा, 25 हजार लोगों के घर पहुंचा गंदा पानी

अहमदाबाद के मेमनगर इलाके में एक साल पुरानी भूमिगत नगर निगम की पानी की टंकी का एक हिस्सा आज सुबह ढह गया। भूमिगत पानी की टंकी का एक हिस्सा गिरने से सुबह नवरंगपुरा के आसपास के इलाकों में मिट्टी में पानी मिलने से भारी पानी भर गया।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

संवाददाता- अजय मिस्त्री, गुजरात

अहमदाबाद के मेमनगर इलाके में एक साल पुरानी भूमिगत नगर निगम की पानी की टंकी का एक हिस्सा आज सुबह ढह गया। भूमिगत पानी की टंकी का एक हिस्सा गिरने से सुबह नवरंगपुरा के आसपास के इलाकों में मिट्टी में पानी मिलने से भारी पानी भर गया।

घटना के बाद निगम के अधिकारी वहां पहुंचे और पानी की आपूर्ति बंद कर दी। क्षतिग्रस्त हिस्से को तेजी से ठीक करने का काम शुरू कर दिया गया है। शहर के मेमनगर दमकल केंद्र के पास नगर निगम की तीन पानी की टंकियां हैं, जिनमें 40 साल पुराना भूमिगत पानी का टैंक है। आज सुबह करीब छह बजे पानी की टंकी के पास कोई दरबार नहीं गिरा और इससे भूमिगत टैंक का एक हिस्सा भी धंस गया जिससे मलबा और पानी जमा हो गया और पानी की आपूर्ति जारी रही जिसकी वजह में 25 हजार से अधिक लोग के घर में गंदा पानी घुस गया।

बताया जा रहा है कि पार्क, मेमनगर फायर स्टेशन व आसपास के इलाकों में गंदा पानी घरों तक पहुंच गया। सुबह गंदा पानी आते ही स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। पानी की टंकी का एक हिस्सा गिरने की सूचना मिलते ही निगम के अधिकारी तुरंत वहां पहुंच गए। पानी टंकी क्षेत्र से पानी निकालने और मलबा हटाने का कार्य तत्काल शुरू किया जाएगा। पानी की टंकी की मरम्मत कराई जाएगी, जिससे पानी की आपूर्ति प्रभावित नहीं होगी, वैकल्पिक आधार पर दो बार पानी उपलब्ध कराया जाएगा।

calender
11 October 2022, 12:20 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो