भुवनेश्वर में पीएम मोदी का भव्य रोड शो, करोड़ों की परियोजनाओं का लोकार्पण
प्रधानमंत्री मोदी की यह ओडिशा यात्रा केंद्र सरकार के 11 वर्ष और राज्य की नई सरकार के एक साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित की गई है. इसे भुवनेश्वर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम के रूप में मनाया जा रहा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 जून को ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में एक भव्य रोड शो के साथ अपने दो दिवसीय ओडिशा और बिहार दौरे की शुरुआत की. इस यात्रा के दौरान वे राज्य में 18,700 करोड़ रुपये की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी भी इस मौके पर प्रधानमंत्री के साथ उपस्थित रहे.
ओडिशा दौरा क्यों?
यह दौरा केंद्र सरकार के 11 वर्ष पूरे होने और ओडिशा में नई सरकार के एक साल के कार्यकाल को चिह्नित करने के लिए आयोजित किया गया है. भुवनेश्वर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से इन उपलब्धियों का जश्न मनाया गया. मुख्यमंत्री कार्यालय ने पीएम मोदी की जनसेवा, सुशासन और गरीबों के कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता की सराहना की.
प्रधानमंत्री मोदी की इस यात्रा में जिन प्रमुख परियोजनाओं की शुरुआत की गई, उनमें शामिल हैं:
1. स्वच्छ पेयजल आपूर्ति योजनाएं
2. सिंचाई और कृषि क्षेत्र से जुड़ी बुनियादी ढांचे की परियोजनाएं
3. स्वास्थ्य सुविधाओं का उन्नयन
4. ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कें और पुल
5. राष्ट्रीय राजमार्ग विकास कार्य
6. नई रेलवे लाइनें
एक महत्वपूर्ण पहल के तहत बौध जिले को पहली बार रेलवे नेटवर्क से जोड़ा गया है. इस ऐतिहासिक क्षण पर प्रधानमंत्री ने वहां से नई रेल सेवाओं को हरी झंडी दिखाई. शहरी परिवहन को अधिक टिकाऊ बनाने की दिशा में कदम उठाते हुए पीएम मोदी ने राजधानी क्षेत्र शहरी परिवहन प्रणाली (CRUT) के अंतर्गत 100 इलेक्ट्रिक बसों को भी रवाना किया.
राज्य के दीर्घकालिक विकास की रणनीति
प्रधानमंत्री ने 'ओडिशा विज़न 2036–2047' दस्तावेज़ का विमोचन किया, जो राज्य के दीर्घकालिक विकास की रणनीति को रेखांकित करता है. यह दस्तावेज़ ओडिशा के भाषा आधारित राज्य बनने के 100 साल (2036) और भारत की स्वतंत्रता के 100 वर्ष (2047) को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है.
सांस्कृतिक विरासत को सहेजने के उद्देश्य से ‘बारापुत्र ऐतिहासिक ग्राम योजना’ का भी शुभारंभ किया गया. इसके अंतर्गत महान विभूतियों के जन्मस्थानों को विरासत स्थलों में बदला जाएगा. इसके अलावा प्रधानमंत्री ने राज्य की 16.5 लाख ‘लखपति दीदियों’ को सम्मानित कर महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक प्रेरक संदेश भी दिया.


