Vande Bharat Express: प्रधानमंत्री रविवार को सिकंदराबाद-विशाखापट्टनम वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाएँगे हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल रविवार को सुबह 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सिकंदराबाद-विशाखापट्टनम वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।

Saurabh Dwivedi
Saurabh Dwivedi

Vande Bharat Express: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) कल रविवार को सुबह 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video Conferencing) के जरिए सिकंदराबाद-विशाखापट्टनम वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।

तेलुगू मुख्य रूप से दक्षिण भारतीय राज्यों आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में बोली जाती है। नए साल के उपहार के रूप में यह ट्रेन भारतीय रेलवे द्वारा शुरू की जाने वाली 8वीं वंदे भारत एक्सप्रेस होगी। लगभग 700 KG  की दूरी तय करके 2 तेलुगु भाषी राज्यों तेलंगाना और आंध्र प्रदेश को जोड़ने वाली यह पहली वंदे भारत ट्रेन होगी। यह ट्रेन तेलंगाना में वरंगल, खम्मम और आंध्र प्रदेश में विजयवाड़ा और राजमंड्री स्टेशनों पर रुकेगी।

वंदे भारत एक्सप्रेस स्वदेशी डिजाइन है। यह ट्रेन अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं से लैस है और रेल यात्रियों को तेज, आरामदायक और सुविधाजनक यात्रा अनुभव प्रदान करेगी। सिकंदराबाद स्टेशन पर उद्घाटन कार्यक्रम में रेल मंत्री अश्विन वैष्णव, केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड्डी एवं तेलंगाना राज्य के प्रतिनिधि मंत्री, स्थानीय विधायक तथा उच्च रेलवे अधिकारी भाग लेंगे। ट्रेन की नियमित सेवाएं उद्घाटन के दूसरे दिन यानी 16 जनवरी से शुरू कर दी जाएगी। 

ट्रेन संख्या 20833 विशाखापट्टनम-सिकंदराबाद वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 5.45 बजे विशाखापट्टनम से रवाना होगी और दोपहर 2.15 बजे में सिकंदराबाद पहुँचेगी। ट्रेन संख्या एक्जी 20834 सिकंदराबाद-विशाखापट्टनम दोपहर 3 बजे सिकंदराबाद से प्रस्थान करेगी और रात 11.30 बजे विशाखापट्टनम पहुँचेगी।

रेलवे प्रबंधन ने बताया कि ट्रेन में 14 AC चेयरकार और 1128 यात्रियों की क्षमता वाले दो एग्जीक्यूटिव एसी चेयर कार (Executive AC Chair Car) कोच हैं। यह रेलगाड़ी इन दो स्टेशनों के बीच सबसे तेज यात्रा की सुविधा प्रदान करेगी और बैठने की जगह सारा आरक्षित होगी।

इस रेलगाड़ी को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया और आपातकालीन अलार्म बटन व आपातकालीन टॉक बैक यूनिट भी प्रदान की गई है, जिसके माध्यम से यात्री आपात स्थिति में चालक दल के साथ बात कर सकते हैं। रेलगाड़ी में सुरक्षित यात्रा के लिए सभी कोचों में CCTV कैमरे लगे हैं।

calender
14 January 2023, 04:49 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो