लोहड़ी से पहले पंजाब पुलिस सख्त, चाइनीज मांझे पर लगाई रोक, इस्तेमाल करने वालों पर भी होगी कारवाई

लोहड़ी पंजाबियों का खास त्यौहार है वैसे तो देश के हर हिस्से में इसकी रौनक देखने को मिलती है लेकिन पंजाब में हर साल इसको बड़ी ही धूमधाम मनाया जाता है और इस दिन आसमान में पतंग भी काफी देखने को मिलती है क्योंकि लोहड़ी पर सब पतंग उड़ाते है। वहीं अब लोहड़ी से पहले पतंगबाजी करने वालों को लेकर पंजाब पुलिस सख्त हो गई है।

Vishal Rana
Vishal Rana

लोहड़ी पंजाबियों का खास त्यौहार है वैसे तो देश के हर हिस्से में इसकी रौनक देखने को मिलती है लेकिन पंजाब में हर साल इसको बड़ी ही धूमधाम मनाया जाता है और इस दिन आसमान में पतंग भी काफी देखने को मिलती है क्योंकि लोहड़ी पर सब पतंग उड़ाते है। वहीं अब लोहड़ी से पहले पतंगबाजी करने वालों को लेकर पंजाब पुलिस सख्त हो गई है।

दरअसल बहुत से लोग पतंग को उड़ाने के लिए चाइनीज मांझे का इस्तेमाल करते है जिससे दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है दरअसल चाइनीज मांझा काफी तेज होता है जिससे कटने का डर लगा रहता है।

 

इसको लेकर पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि, "जो भी व्यक्ति चाइनीज मांझे को बेकता हुआ नजर आया उस पर सीएम भगवंत मान के निर्देशानुसार सख्त कारवाई की जाएगी और पतंग उड़ाने वाले बच्चों के माता-पिता भी जागरुक रहे कि कहीं उनका बच्चा भी तो चाइनीज मांझे से पतंग को नहीं उड़ा रहा। माता-पिता को अपने बच्चे को चाइनीज मांझे से पतंग उड़ाने के लिए रोकना होगा।"

दरअसल हर साल काफी लोग चाइनीज मांझे से लोहड़ी पर पतंग उड़ाते है जिसके चलते काफी पतंग सड़कों के उपर तारों पर लटकी रहती है जिनसे सड़क से गुजरने वाले लोगों को खतरा होता है और दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है। दरअसल चाइनीज मांझा किसी भी व्यक्ति को घायल कर सकता है इसी को ध्यान में रखते हुए पंजाब पुलिस ने लोहड़ी से पहले ये आदेश दिया है।

ये खबर भी पढ़ें.............

Punjab: स्वास्थ्य मंत्री बनने के बाद पटियाला पहुंचे डॉ बलबीर सिंह, गार्ड ऑफ ऑनर से किया सम्मानित

calender
08 January 2023, 04:23 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो