ठाणे से रत्नागिरी तक खतरे का निशान, मुंबई में बारिश ने बिगाड़े हालात
मुंबई में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश और रेड अलर्ट के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कई कार्यालयों को समय से पहले बंद करना पड़ा है, मेट्रो सेवाएं रोक दी गई हैं. ट्रेन संचालन प्रभावित हुआ है और शहर के कई हिस्सों में जलभराव की स्थिति बन गई है.

मुंबई में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश और मौसम विभाग द्वारा जारी रेड अलर्ट के चलते सोमवार को शहर के सभी कार्यालयों में समय से पहले छुट्टी दे दी गई. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने मुंबई, ठाणे, रायगढ़ और रत्नागिरी में भारी वर्षा और तेज़ हवाओं की चेतावनी दी है, जिससे सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है.
मुंबई मेट्रो की सेवाएं बाधित
बारिश के कारण मुंबई मेट्रो की सेवाएं भी बाधित हुईं. आचार्य अत्रे चौक स्टेशन पर भारी जलभराव के चलते वर्ली और इस स्टेशन के बीच मेट्रो संचालन अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया. मेट्रो अधिकारियों के अनुसार, स्टेशन की जल-प्रतिरोधी दीवार गिरने के कारण निर्माणाधीन क्षेत्र में पानी भर गया. हालांकि, आरे से वर्ली तक की मेट्रो सेवाएं सामान्य रहीं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में स्टेशन परिसर में पानी भरा दिखा, जहां टिकटिंग एरिया, एस्केलेटर और मशीनें पानी में डूबी नजर आईं. कुछ जगहों पर फॉल्स सीलिंग भी गिरती दिखी. मेट्रो लाइन-3, जो मुंबई की पहली पूरी भूमिगत मेट्रो लाइन है, अभी निर्माणाधीन है.
उपनगरीय रेल सेवाएं प्रभावित
बारिश ने मुंबई की उपनगरीय रेल सेवाओं को भी प्रभावित किया. सेंट्रल रेलवे के कई स्टेशनों जैसे बायकुला, दादर और बदलापुर में पटरियों पर पानी भरने से ट्रेनों की रफ्तार धीमी हो गई. वहीं, वेस्टर्न रेलवे की सेवाएं अपेक्षाकृत सामान्य रहीं. हवाई यातायात भी प्रभावित हुआ और एयर इंडिया ने यात्रियों को उड़ान स्थिति जांचने की सलाह दी.
अगले 24 घंटों में तेज़ बारिश
नगर के निचले इलाकों जैसे किंग्स सर्कल, दादर टीटी, परेल और कालाचौकी में भारी जलभराव से यातायात ठप रहा. IMD ने अगले 24 घंटों में तेज़ बारिश और 30–40 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की चेतावनी दी है. बीएमसी के अनुसार, सबसे अधिक वर्षा नरीमन पॉइंट में 104 मिमी दर्ज की गई है.


