राष्ट्रविरोधी रवि! नौसेना की गोपनीय जानकारी ISI को भेजी, एटीएस ने दबोचा
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद अब देशविरोधी गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ पुलिस का रुख और सख्त हो गया है. इसी कड़ी में महाराष्ट्र एटीएस ने रवि कुमार वर्मा नामक युवक को गिरफ्तार किया है. उस पर गंभीर आरोप है कि उसने 14 भारतीय पनडुब्बियों और युद्धपोतों से जुड़ी गोपनीय जानकारी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI को पहुंचाई.

जहां एक ओर यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का मामला चर्चा में है. वहीं, महाराष्ट्र से एक और गंभीर मामला सामने आया है. ठाणे के कलवा इलाके में रहने वाले रवि कुमार वर्मा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. महाराष्ट्र एटीएस के अनुसार, रवि भारतीय नौसेना डॉकयार्ड में जूनियर मैकेनिकल इंजीनियर के तौर पर कार्यरत था. उस पर आरोप है कि उसने पाकिस्तान को भारत की 14 पनडुब्बियों और युद्धपोतों से जुड़ी संवेदनशील जानकारी मुहैया कराई.
आईएसआई के संपर्क में था रवि
जांच एजेंसियों के मुताबिक, रवि सोशल मीडिया के माध्यम से पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के संपर्क में था. वह ‘पायल शर्मा’ और ‘इसप्रीत’ नाम से चलाए जा रहे दो फेसबुक अकाउंट्स के जरिए पाकिस्तान से जुड़ा हुआ था. इन अकाउंट्स के जरिए वह युद्धपोतों की जानकारी, डिज़ाइन और तस्वीरें साझा करता था. चूंकि नौसेना डॉक में मोबाइल फोन ले जाना मना है. इसलिए वह जानकारी याद रखता और बाद में फेसबुक के जरिए भेजता.
खुलासा हुआ है कि रवि नवंबर 2024 से इन संदिग्ध फेसबुक अकाउंट्स के संपर्क में था. हनीट्रैप में फंसकर वह लगातार गोपनीय जानकारियां साझा कर रहा था. वह ऑडियो और टेक्स्ट दोनों रूपों में सूचनाएं भेजता था. पूछताछ के दौरान यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उसे इसके बदले कोई आर्थिक या अन्य लाभ मिला या नहीं.
रवि के रिश्ते ने तोड़ा दम
इस पूरे प्रकरण का असर रवि की निजी जिंदगी पर भी पड़ा. उसकी जल्द ही शादी होने वाली थी, लेकिन गिरफ्तारी के बाद सगाई टूट गई. लड़की के परिवार ने रिश्ता तोड़ते हुए साफ कहा कि वे देशद्रोही से कोई नाता नहीं रख सकते. रवि की मां ने हाल ही में यह रिश्ता तय किया था, लेकिन देशविरोधी गतिविधियों की पोल खुलते ही रिश्ते ने दम तोड़ दिया.


