score Card

नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आज रूट रहेंगे डायवर्ट, जानिए वजह...

गौतमबुद्ध नगर में आज प्रस्तावित किसानों के बड़े विरोध प्रदर्शन और महापंचायत के मद्देनज़र स्थानीय ट्रैफिक पुलिस ने विशेष एडवाइजरी जारी की है. संयुक्त किसान मोर्चा और अन्य संगठनों के आह्वान पर यह प्रदर्शन नोएडा और ग्रेटर नोएडा में किया जा रहा है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

गौतमबुद्ध नगर में 30 जुलाई, बुधवार को प्रस्तावित किसानों के बड़े विरोध प्रदर्शन और महापंचायत के मद्देनज़र स्थानीय ट्रैफिक पुलिस ने विशेष एडवाइजरी जारी की है. संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) और अन्य संगठनों के आह्वान पर यह प्रदर्शन नोएडा और ग्रेटर नोएडा में किया जा रहा है, जिससे यातायात पर व्यापक असर पड़ने की आशंका है. पुलिस ने नागरिकों को सलाह दी है कि वे ट्रैफिक जाम से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और यदि संभव हो तो सार्वजनिक परिवहन, विशेषकर मेट्रो सेवाओं को प्राथमिकता दें.

विरोध की प्रमुख वजहें और किसान संगठन की मांगें

इस विरोध का उद्देश्य भूमि अधिग्रहण से प्रभावित किसानों की मांगों को लेकर सरकार पर दबाव बनाना है. प्रदर्शनकारी किसानों की मुख्य मांगें हैं कि अधिग्रहित ज़मीन का मुआवजा वर्तमान बाज़ार दर पर दिया जाए. सभी प्रभावित किसानों को विकसित आवासीय भूखंड (कम से कम 10 प्रतिशत) प्रदान किए जाएं. पुनर्वास क्षेत्रों में स्कूल, चिकित्सा सुविधा, पशु आश्रय जैसी मूलभूत सेवाएं सुनिश्चित की जाएं. न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) को कानूनी रूप से गारंटी दी जाए. किसानों का कहना है कि कई बार आश्वासन और समितियां बनाई गईं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है.

किन स्थानों पर रहेगा ट्रैफिक प्रभावित

ट्रैफिक पुलिस ने जिन प्रमुख स्थानों पर मार्ग परिवर्तनों या प्रतिबंध की संभावना जताई है, वे हैं- हरौला बारात घर (सेक्टर 5), नोएडा प्राधिकरण कार्यालय, ज़ीरो पॉइंट (ग्रेटर नोएडा), गलगोटिया और सबौता अंडरपास, सलारपुर अंडरपास, जेपी स्पोर्ट्स गेट, और ग्राम शाहदरा (सेक्टर 142). इन क्षेत्रों में ट्रैफिक आंशिक या पूरी तरह रोका जा सकता है. हालांकि, आपातकालीन सेवाओं को छूट दी गई है.

प्रस्तावित वैकल्पिक मार्ग

1. चिल्ला बॉर्डर से ग्रेटर नोएडा: सेक्टर 14A फ्लाईओवर - सेक्टर 15 गोलचक्कर-झुंडपुरा चौक

2. डीएनडी से दिल्ली: फिल्म सिटी फ्लाईओवर - सेक्टर 18 - एलिवेटेड रोड

3. कालिंदी बॉर्डर: महामाया फ्लाईओवर - सेक्टर 37

4. ग्रेटर नोएडा से दिल्ली: चरखा राउंडअबाउट - कालिंदी कुंज

5. यमुना एक्सप्रेसवे यात्री: जेवर टोल से बाहर निकलें - खुर्जा

6. पेरिफेरल एक्सप्रेसवे: सिरसा से बचें, डासना या दादरी मार्ग अपनाएं

यात्रियों के लिए सलाह

नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर 9971009001 जारी किया है, जिस पर यात्री ट्रैफिक स्थिति की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. उन्हें सलाह दी गई है कि वे पहले से यात्रा योजना बनाएं और किसी भी असुविधा से बचने के लिए लाइव ट्रैफिक अपडेट्स पर नज़र रखें.

calender
30 July 2025, 07:23 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag