score Card

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं की सुरक्षा बढ़ाई गई, जानिए किसे मिली कौन सी कैटेगरी

बिहार में नीतीश कुमार की सरकार ने उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव समेत अन्य तीन नेताओं की सुरक्षा स्तर को बढ़ाने का आदेश दिया है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

Bihar: बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसे लेकर राज्य सरकार ने पांच प्रमुख नेताओं की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है. नीतीश कुमार की सरकार ने उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव समेत अन्य तीन नेताओं की सुरक्षा स्तर को बढ़ाने का आदेश दिया है. जिन नेताओं की सुरक्षा बढ़ाई गई है, उनमें पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव, अररिया के सांसद प्रदीप कुमार, बाढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू और जदयू के विधान पार्षद नीरज कुमार शामिल हैं.

सम्राट चौधरी को सबसे उच्च सुरक्षा श्रेणी 

गृह विभाग की अधिसूचना के अनुसार, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को सबसे उच्च सुरक्षा श्रेणी जेड प्लस प्रदान की गई है, जबकि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को जेड श्रेणी की सुरक्षा मिली है. पूर्णिया सांसद पप्पू यादव, अररिया के प्रदीप कुमार और ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू को वाई प्लस और नीरज कुमार को वाई श्रेणी सुरक्षा दी गई है. विभाग ने डीजीपी को पत्र लिखकर सभी नेताओं को सुरक्षा मुहैया कराने का निर्देश दिया है.

तेजस्वी यादव की सुरक्षा को लेकर हाल ही में कुछ गंभीर घटनाएं हुई थीं, जब पटना के मरीन ड्राइव पर उनके काफिले में एक कार ने टक्कर मारी थी. इसके अलावा, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को भी हाल ही में जान से मारने की धमकी मिली थी. पप्पू यादव भी लंबे समय से अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग करते आ रहे थे.

जेड श्रेणी सुरक्षा में कितने सुरक्षाकर्मी शामिल रहते हैं  

जेड प्लस सुरक्षा श्रेणी को सबसे ऊंचा स्तर माना जाता है, जिसमें करीब 55 सुरक्षा जवान 24 घंटे वीआईपी के साथ रहते हैं. ये जवान एनएसजी कमांडो होते हैं और वीआईपी के घर से लेकर कार्यालय तक सुरक्षा प्रदान करते हैं. वहीं, जेड श्रेणी सुरक्षा में करीब 22 सुरक्षाकर्मी शामिल होते हैं, जिनमें एनएसजी कमांडो और पुलिसकर्मी होते हैं. इसी श्रेणी में तेजस्वी यादव को सुरक्षा मिली है.

वाई प्लस सुरक्षा के तहत करीब 12 जवान तैनात रहते हैं, जिनमें कुछ कमांडो और व्यक्तिगत सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) शामिल होते हैं. वाई श्रेणी सुरक्षा में करीब 8 जवान रहते हैं. इनके लिए दो गाड़ियों का प्रबंध किया जाता है. पप्पू यादव को वाई प्लस सुरक्षा मिली है.

सरकार द्वारा ये सुरक्षा प्रबंध चुनाव से पहले नेताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए किए गए हैं ताकि वे सुरक्षित माहौल में चुनावी गतिविधियों में भाग ले सकें.

calender
11 August 2025, 02:08 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag