सालरिया में क्रीड़ा प्रतियोगिता संपन्न

1 सितंबर 2022 को स्थानीय पंचायत समिति झालरापाटन के ग्राम पंचायत मुख्यालय सालरिया के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सालरिया में, राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल कूद प्रतियोगिता के अन्तर्गत आयोजित समापन समारोह कार्यक्रम संपन्न हुआ। समापन समारोह के कार्यक्रम में स्थानीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न रंगारंग आकर्षक प्रस्तुतियां दी गई ।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

झालावाड़। 1 सितंबर 2022 को स्थानीय पंचायत समिति झालरापाटन के ग्राम पंचायत मुख्यालय सालरिया के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सालरिया में, राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल कूद प्रतियोगिता के अन्तर्गत आयोजित समापन समारोह कार्यक्रम संपन्न हुआ। समापन समारोह के कार्यक्रम में स्थानीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न रंगारंग आकर्षक प्रस्तुतियां दी गई ।

मुख्य अतिथि राजाराम गुर्जर भाजपा वरिष्ठ नेता झालावाड़, विशिष्ट अतिथि रामबाबू मेघवाल जनपद सदस्य बीरियाखेडी, श्री लोकेश गौतम कालाकोट , रामचन्द्र गोस्वामी,श्री बद्री प्रसाद पाटीदार निमोदा, रामलाल गुर्जर निमोदा, तथा अध्यक्षता स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य देव लाल मीणा के द्वारा की गई ।

कार्यक्रम के समापन के अवसर पर प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं शील्ड प्रदान करके मुख्य अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम के अंत में उपस्थित ग्रामीणों, विद्यालय उत्सव आयोजकों,समस्त विद्यालय कार्मिकों एवं छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए, मुख्य अतिथि श्री राजाराम हिंदू ने शिक्षा को सौ तालों की एक चाबी बताया ।तथा शिक्षा की गुणवत्ता में एवं अनुशासन में सुधार हेतु उचित कदम उठाने की जरूरत बताई। विशिष्ट अतिथि श्री मेघवाल ने अनुशासन पर विशेष जोर दिया। तथा शिक्षकों को अपने कर्तव्य के प्रति जागरूक होने के लिए आगाह किया। संचालन श्रीगिरिराज वर्मा एवं विभूति शर्मा व्याख्याता ने किया। अन्त में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे , सम्पूर्ण कार्यक्रम के आयोजक, पीईओ,प्रधानाचार्य श्रीदेवी लाल जी मीणा ने सभी का धन्यवाद एवं आभार प्रदर्शन किया ।सभी ने जलपान ग्रहण किया समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ संपन्न हुआ। धन्यवाद। वंदे मातरम, जय हिंद

calender
01 September 2022, 05:26 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो