score Card

तेज प्रताप का 'होली हंगामा': बिना हेलमेट स्कूटर चलाया, कांस्टेबल को नचाया, अब पुलिस ने लिया एक्शन!

बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव एक बार फिर चर्चा में हैं. पटना में बिना हेलमेट स्कूटर चलाने पर उन पर 4,000 रुपये का जुर्माना लगा. वहीं, होली के दौरान उनके आवास पर एक कांस्टेबल को वर्दी में नाचते हुए देखा गया, जिससे विवाद खड़ा हो गया. वायरल वीडियो में तेज प्रताप ने कांस्टेबल से ठुमका लगाने के लिए कहा और फिर क्या हुआ? जानिए पूरी कहानी और पुलिस ने क्या कदम उठाया.

Aprajita
Edited By: Aprajita

Bihar News: बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायक तेज प्रताप यादव इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं. पटना में मुख्यमंत्री आवास के पास बिना हेलमेट के स्कूटर चलाने पर यातायात पुलिस ने उन्हें 4,000 रुपये का जुर्माना लगा दिया. यह घटना विधायक की छवि को लेकर सवाल उठाती है, क्योंकि सार्वजनिक जीवन में जिम्मेदारी का पालन करना जरूरी होता है.

सुरक्षा कांस्टेबल का विवादास्पद वीडियो वायरल

इसी बीच, तेज प्रताप यादव एक और विवाद में फंस गए जब होली के दौरान उनके आवास पर एक सुरक्षा कांस्टेबल वर्दी में नाचते हुए दिखाई दिए. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे पुलिस विभाग में हलचल मच गई. वीडियो में देखा जा सकता है कि तेज प्रताप यादव एक अस्थायी मंच पर सोफे पर बैठे हुए थे और उन्होंने कांस्टेबल दीपक कुमार से कहा, "ऐ सिपाही, ऐ दीपक, अभी एक गाना बजाएंगे जिस पर तुमको ठुमका लगाना पड़ेगा. नहीं लगाओगे तो तुमको सस्पेंड कर देंगे. बुरा न मानो, होली है."

इस वीडियो के बाद पुलिस विभाग ने तुरंत एक्शन लिया. कांस्टेबल दीपक कुमार को उनकी ड्यूटी से तत्काल प्रभाव से मुक्त कर दिया गया और उनकी जगह एक नया अधिकारी नियुक्त किया गया. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) के कार्यालय ने बयान जारी कर यह जानकारी दी.

कांस्टेबल का जवाब: 'ठुमका' नहीं, थोड़ा डांस जरूर किया

हालांकि कांस्टेबल दीपक कुमार ने तेज प्रताप यादव के कहे अनुसार पूरा ठुमका नहीं लगाया, लेकिन उन्होंने कुछ हद तक पालन करते हुए अपने दाहिने हाथ को हवा में उठाया और हल्का डांस किया. यह दृश्य देखकर अब यह सवाल उठ रहे हैं कि क्या सरकारी कर्मचारियों को अपने कर्तव्यों से हटकर नेताओं के ऐसे निर्देशों का पालन करना चाहिए?

क्या ये घटनाएं राजनीतिक छवि पर असर डालेंगी?

इन घटनाओं के बाद तेज प्रताप यादव की राजनीतिक छवि पर सवाल उठने लगे हैं. पहले हेलमेट के बिना स्कूटर चलाना, फिर सुरक्षा कांस्टेबल से नाचने का दबाव बनाना, यह सब एक विधायक के पद के अनुरूप नहीं माना जा सकता. हालांकि, तेज प्रताप यादव के समर्थकों का कहना है कि यह एक होली के मौके पर हल्की-फुलकी बात थी, लेकिन आलोचक इसे गंभीर मुद्दा मान रहे हैं.

कांग्रेस और विपक्ष की प्रतिक्रिया

इस घटना को लेकर विपक्षी दलों ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि यह घटनाएं दिखाती हैं कि सार्वजनिक पदों पर बैठे लोग अपनी जिम्मेदारी को हल्के में लेते हैं और इसे राजनीति का हिस्सा बनाते हैं. पुलिस विभाग ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई की है, लेकिन क्या तेज प्रताप यादव पर कोई सख्त कदम उठाया जाएगा, यह देखने वाली बात होगी.

इस पूरे घटनाक्रम ने यह साफ कर दिया है कि एक विधायक या नेता का व्यवहार सार्वजनिक जीवन में कितना महत्वपूर्ण होता है. चाहे वह हेलमेट के बिना वाहन चलाना हो या फिर सुरक्षा कर्मी को नाचने के लिए कहना—इन सबका असर उनकी छवि पर पड़ता है और इसे लेकर लोगों में असंतोष भी उत्पन्न होता है.

calender
16 March 2025, 05:09 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag