टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की पिता ने गोली मारकर की हत्या
गुरुग्राम में 25 वर्षीय राज्य स्तरीय टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की कथित तौर पर उनके ही पिता द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई.

गुरुवार सुबह गुरुग्राम के सेक्टर 57 में एक दिल दहला देने वाली घटना में 25 वर्षीय राज्य स्तरीय टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की कथित तौर पर उनके ही पिता द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह वारदात उनके पारिवारिक आवास की पहली मंजिल पर लगभग सुबह 10:30 बजे हुई, जहां राधिका अपने परिवार के साथ रहती थीं.
पिता ने चलाईं तीन गोलियां
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आरोपी पिता ने राधिका पर तीन गोलियां चलाईं. गंभीर रूप से घायल राधिका को तुरंत एक निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.
सेक्टर 56 थाना प्रभारी ने बताया कि उन्हें अस्पताल से सूचना मिली कि एक युवती को तीन गोलियां लगी हैं और उसकी मृत्यु हो गई है. पुलिस टीम मौके पर पहुंची और परिवार से पूछताछ की. राधिका के चाचा ने शुरू में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी, लेकिन बाद में यह सामने आया कि गोली राधिका के पिता ने चलाई थी.
राज्य स्तर पर कई पदक जीते थे
राधिका यादव एक उभरती हुई लॉन टेनिस खिलाड़ी थीं, जिन्होंने राज्य स्तर पर कई पदक अपने नाम किए थे. इसके अलावा, वह एक टेनिस अकादमी भी चलाती थीं, जहां वह युवा खिलाड़ियों को कोचिंग देती थीं. पुलिस ने राधिका के पिता को तुरंत गिरफ्तार कर लिया और घटना में प्रयुक्त रिवॉल्वर को घर से बरामद कर लिया गया है.


