पहले गया उज्जैन, फिर पहुंचा दिल्ली और आवारा कुत्तों वाला मुद्दा उठाकर सीएम रेखा पर किया हमला, जानिए चौंकाने वाला खुलासा
सीएम रेखा गुप्ता पर हमले के आरोपी राजेशभाई खिमजीभाई सकारिया ने पुलिस पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. आरोपी ने हमले की वजह और दिल्ली आने की पूरी कहानी जांच अधिकारियों को बताई.

Attack on Rekha Gupta: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर बुधवार को उनके कैंप कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान हुए हमले के आरोपी राजेशभाई खिमजीभाई सकारिया ने पुलिस पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. सूत्रों के अनुसार, गुजरात के राजकोट निवासी 41 वर्षीय आरोपी ने हमले की वजह और दिल्ली आने की पूरी कहानी जांच अधिकारियों के सामने रखी.
आरोपी ने बनवाया था शिव मंदिर
पूछताछ में आरोपी ने दावा किया कि उसने एक शिव मंदिर बनवाया था और नियमित रूप से वहां पूजा करता था. उसका कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश के बाद उसे शिवलिंग में भगवान शिव का भैरव रूप दिखने लगा. उसने आगे बताया कि भैरव के रूप में एक कुत्ते ने उसे "दृष्टि" के माध्यम से दिल्ली जाकर अपनी समस्याएं बताने का निर्देश दिया. इसी रहस्यमयी आदेश के बाद उसने उज्जैन की यात्रा की और फिर बिना टिकट ट्रेन पकड़कर नई दिल्ली पहुंच गया.
राहगीरों से पूछा मुख्यमंत्री आवास का रास्ता
दिल्ली पहुंचने पर उसने स्थानीय लोगों और राहगीरों से मुख्यमंत्री आवास का रास्ता पूछा. मेट्रो से गलत स्टेशन पर उतरने के बाद, उसने रिक्शा लिया और रेखा गुप्ता के निवास तक पहुंचा. आरोपी का दावा है कि उसने मुख्यमंत्री से शहर में आवारा कुत्तों को न हटाने की अपील की थी, लेकिन जब उसकी बात अनसुनी की गई तो उसने उन पर हमला कर दिया. उसने यह भी कहा कि हमले के बाद वह शाम की ट्रेन से गुजरात लौटने वाला था.
हिस्ट्रीशीटर है आरोपी
जांच में यह भी सामने आया है कि मई 2025 में आरोपी अयोध्या में एक विरोध प्रदर्शन में शामिल हुआ था, जहां सुरक्षाकर्मियों ने उसे रोका और पीटा था. इससे पहले भी उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह एक हिस्ट्रीशीटर है.
हत्या के प्रयास और अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज
दिल्ली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास और अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. बुधवार देर शाम उसे तीस हजारी कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. पुलिस अब आरोपी की मानसिक स्थिति और हमले की साजिश से जुड़े पहलुओं की गहराई से जांच कर रही है.


