नोएडा एक्सप्रेस की स्पीड लिमिट होगी कम, अब 80 किमी. की रफ्तार से दौड़ेंगी गाड़ियां

बढ़ती ठंड और कोहरे को देखते हुए नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे की लिमिट स्पीड कम करने का फैसला किया गया है। कल यानी 15 दिसंबर से नोएडा एक्सप्रेस वे की स्पीड 80 किमी. प्रतिघंटा कर दी जाएगी। जो पहले 100 किमी. प्रतिघंटा थी।

Lalit Hudda
Lalit Hudda

बढ़ती ठंड और कोहरे को देखते हुए नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे की लिमिट स्पीड कम करने का फैसला किया गया है। कल यानी 15 दिसंबर से नोएडा एक्सप्रेस वे की स्पीड 80 किमी. प्रतिघंटा कर दी जाएगी। जो पहले 100 किमी. प्रतिघंटा थी।

ठंड और बढ़ते कोहरे को देखते हुए अब नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर चार पहिया वाहनों की स्पीड लिमिट को 20 किमी. कम कर 80 किमी प्रतिघंटा कर दिया गया है। इससे पहले यमुना एक्सप्रेस वे पर वाहनों की स्पीड लिमिट 100 किमी. प्रतिघंटा थी। बता दें कि नया नियम 15 दिसंबर से 15 फरवरी का लागू रहेगा।

बता दें कि नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे दिल्ली को नोएडा और ग्रेटर नोएडा को जोड़ता है। इसके साथ ही ये यमुना एक्सप्रेस वे को भी सीधे जोड़ता है। छह लेन का यह एक्सप्रेस वे 23 किमी लंबा है।

एनटीसी प्रभारी और डीजीएम एसपी सिंह ने बताया कि एक्सप्रेस वे पर दुर्घटनाओं कम करने के लिए स्पीड लिमिट को कम किया जाएगा। इसके अलावा एक्सप्रेस वे पर कोहरे में दिखने वाली रीफ्लैक्टर लाइट प्रयोग और अधिक किया जाएगा। जिससे लोगों को वाहन चलाने में आसानी रहे।

calender
14 December 2022, 08:34 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो