हैदराबाद जा रहे दो DSP की सड़क हादसे में मौत, तेज रफ्तार ट्रक से टकराई कार
हैदराबाद जा रहे आंध्र प्रदेश खुफिया विभाग के दो डीएसपी की दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई. कार पहले डिवाइडर से टकराई और फिर तेज रफ्तार ट्रक से भिड़ गई. वरिष्ठ अधिकारियों ने दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है.

Hyderabad News: आंध्र प्रदेश खुफिया विभाग के दो वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उस समय दर्दनाक हादसे का शिकार हो गए जब उनकी कार एक तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गई. यह हादसा शनिवार (26 जुलाई, 2025) की सुबह करीब 4:45 बजे हुआ, जब डीएसपी चक्रधर राव और शांता राव एक केस की जांच के सिलसिले में हैदराबाद जा रहे थे. इस भीषण दुर्घटना में दोनों अधिकारियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में मौजूद दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
घटना तेलंगाना के कैथापुरम गांव के पास उस समय हुई जब कार एक टक्कर से बचने के प्रयास में पहले डिवाइडर से टकराई और फिर एक ट्रक की चपेट में आ गई. हादसे के बाद पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई है और वरिष्ठ अधिकारियों ने दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है.
हादसे में दो अधिकारी मृत
कार में सवार दो अन्य लोग अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद और ड्राइवर नरसिंह राव इस टक्कर में गंभीर रूप से घायल हुए हैं. दोनों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है.
उलटी दिशा से आ रही लॉरी ने मारी टक्कर
हादसे को लेकर एक अन्य दृष्टिकोण में बताया गया है कि एक लॉरी जो गलत दिशा में आ रही थी, अचानक नियंत्रण खो बैठी और सामने से आ रही पुलिस अधिकारियों की कार से सीधे टकरा गई. बताया जा रहा है कि लॉरी अपने निर्धारित मार्ग से भटक गई थी, जिससे यह दुर्घटना हुई.
पुलिस ने मामला किया दर्ज
चौटुप्पल थाने के इंस्पेक्टर जी मनमाधा कुमार ने जानकारी दी कि, "मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और दुर्घटना के सटीक कारणों की जांच की जा रही है." पुलिस विभाग ने आश्वासन दिया है कि जांच निष्पक्षता से की जाएगी और यदि लॉरी चालक की गलती पाई गई, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस विभाग में शोक की लहर
दो वरिष्ठ अधिकारियों की इस असमय मौत ने राज्य के पुलिस विभाग को गहरे शोक में डाल दिया है. उनके सहकर्मी और अधीनस्थ अधिकारी इस अप्रत्याशित हादसे से स्तब्ध हैं. विभागीय सूत्रों के अनुसार, दिवंगत अधिकारियों को श्रद्धांजलि देने के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.


