डेंगू रोधी अभियान के तहत डिप्टी सीएमएचओ ने किया औचक निरीक्षण

झालावाड़। वर्तमान में मानसून सत्र को देखते हुये राज्य सरकार द्वारा डेंगू रोधी अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत चिकित्सा विभाग की टीमें घर-घर जाकर एन्टी लार्वल गतिविधियॉ आयोजित करते हुये आम नागरिको को जागरुक किया जा रहा है ताकि मौसमी बीमारीयों की रोकथान समय रहते की जा सके।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

झालावाड़। वर्तमान में मानसून सत्र को देखते हुये राज्य सरकार द्वारा डेंगू रोधी अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत चिकित्सा विभाग की टीमें घर-घर जाकर एन्टी लार्वल गतिविधियॉ आयोजित करते हुये आम नागरिको को जागरुक किया जा रहा है ताकि मौसमी बीमारीयों की रोकथान समय रहते की जा सके।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.एम. सैय्यद के निर्देशानुसार उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वासथ्य अधिकारी (स्वास्थ्य) डॉ. लेखराज मालव द्वारा जिला स्तरीय टीम के साथ जिले में चल रहे डेंगू रोधी अभियान के अन्तर्गत एन्टी लार्वल गतिविधियों का क्रोस वेरिफिकेशन पीएचसी गरनावद सेक्टर में किया।

विजिट के दौरान कुछ स्थानों पर टीम द्वारा सर्वे करने के पश्चात् भी घरों में लार्वा पाये गये। जिनको मौके पर ही नष्ठ करवाया गया एवं सर्वे टीमों को संवेदनशील होकर कार्य करने हेतु पाबन्द किया। साथ ही चिकित्सा अधिकारी प्रभारी को सर्वे टीमों का सुपरविजन करने हेतु निर्देशित किया गया। जिला स्तरीय टीम में डिप्टी सीएमएचओ के साथ ऐपिडेमियोलोजिस्ट ब्रिजेश गुप्ता, जिला आशा समन्वय हेमराज लोधा उपस्थित थे।

जिला स्तरीय टीम ने सर्वे टीमों के साथ जिन स्थानों व घरेलू सामग्री में मच्छर पैदा हो सकते है उन्हे खाली करवाते हुये पानी के भराव को न होने देने की सलाह आमजन दी। साथ ही बचाव सम्बन्धित जानकारी से आमजन को जागरुक किया ताकि मौसमी बीमारीयॉ डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, स्क्रब टाईफस व स्वाईन फ्लू जिले में पैर न पसारे।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.एम. सैय्यद चिकित्सा विभाग की ओर से आमजन से अपील करते है कि आमजन अपने घरों के कुलर का पानी नियमित रुप से बदले व सफाई करते रहे, परिंडें, गमले, कबाड व घरो के आस-पास बरसाती पानी इकठ्ठा न होने दे। मानसून सत्र में खाने व घरों की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखे। घर के बुजुर्ग, बच्चों व गर्भवती महिलाओं का विशेष ध्यान रखें। साथ ही सर्वे करने आ रही टीम को पूर्ण सहयोग प्रदान करें ताकि वे आपके व आपके परिजनों के स्वस्थ बनाने में पूर्ण सहयोग करें।

calender
30 August 2022, 06:26 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो