Weather Update: यूपी के 44 जिलों में हीटवेव का अलर्ट, जानें कब मिलेगी राहत
Weather Update: उत्तर प्रदेश इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है. झुलसाती धूप और गर्म हवाओं ने जनजीवन को बेहाल कर दिया है. मौसम विभाग ने राज्य के 44 जिलों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया है. आइए जानते हैं कि प्रदेश में कब तक राहत मिलने की उम्मीद है.

Weather Update: इन दिनों उत्तर प्रदेश भीषण गर्मी की चपेट में है. झुलसाती धूप, गर्म हवाएं और बढ़ते तापमान ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है. मौसम विभाग ने प्रदेश के 44 जिलों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया है. वहीं आने वाले दिनों में आंशिक राहत की भी उम्मीद जताई जा रही है.
राज्य के कई जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है और अगले 48 घंटों में इसमें 2 डिग्री तक की बढ़ोतरी हो सकती है. हालांकि एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 27 अप्रैल से मौसम में कुछ बदलाव होने के आसार हैं, जिससे प्रदेश के कई हिस्सों में आंशिक राहत मिल सकती है.
हीटवेव की चपेट में 44 जिले
मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को यूपी के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में मौसम पूरी तरह शुष्क बना रहेगा. प्रदेश के जिन 44 जिलों में लू चलने की संभावना जताई गई है, उनमें प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, औरैया, हमीरपुर, महोबा, मैनपुरी, इटावा, झांसी, ललितपुर, आगरा, जालौन, फिरोजाबाद, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव और रायबरेली शामिल हैं.
पश्चिमी विक्षोभ से मिलेगी थोड़ी राहत
अमौसी स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसका प्रभाव शुक्रवार दोपहर या शाम के बाद देखने को मिल सकता है. इस वजह से 27 और 28 अप्रैल को पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है, जिसमें गरज और चमक भी देखने को मिल सकती है. इस दौरान हवाएं 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं. वहीं, 29 और 30 अप्रैल को प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में भी गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है.
तापमान में उतार-चढ़ाव की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के असर से अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है. वहीं, न्यूनतम तापमान में अगले 5 दिनों के दौरान 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है. हालांकि यह राहत अल्पकालिक होगी, क्योंकि तीन दिन बाद एक बार फिर तापमान में उछाल आने और 44 डिग्री सेल्सियस को पार करने की आशंका जताई जा रही है.
बांदा प्रदेश का सबसे गर्म जिला
पिछले 24 घंटों के आंकड़ों के अनुसार, बांदा प्रदेश का सबसे गर्म जिला रहा, जहां का अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, सबसे कम मिनीमम तापमान 18.6 डिग्री सेल्सियस कानपुर नगर में रिकॉर्ड किया गया. गुरुवार को दिन में गर्म हवाएं पूरे प्रदेश में लोगों को झुलसाती रहीं. हालांकि शाम के समय हवा की रफ्तार में थोड़ी कमी आई और रात 9 बजे तक यह एक किमी प्रति घंटे से भी कम दर्ज की गई.


