score Card

राष्ट्रपति मुर्मू पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार में होंगी शामिल, 26 अप्रैल को रहेगा राष्ट्रीय शोक

भारत सरकार ने पोप फ्रांसिस के सम्मान में 26 अप्रैल को राजकीय शोक की घोषणा की है. गृह मंत्रालय ने बताया कि इस दिन पूरे देश में सभी सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा, जहां नियमित रूप से झंडा फहराया जाता है. यह श्रद्धांजलि स्वरूप किया जाएगा.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इस हफ्ते वेटिकन सिटी का दौरा कर रही हैं. वह पोप फ्रांसिस के राजकीय अंतिम संस्कार में शामिल होंगी. विदेश मंत्रालय (MEA) ने गुरुवार को बताया कि राष्ट्रपति मुर्मू 25 अप्रैल (आज) और 26 अप्रैल (कल) को दो दिन के लिए वेटिकन सिटी जाएंगी. वह भारत सरकार और देश की जनता की ओर से श्रद्धांजलि और संवेदना व्यक्त करेंगी.

दुनिया भर से आएंगे नेता

वेटिकन की ओर से जानकारी दी गई है कि कम से कम 130 देशों के प्रतिनिधिमंडल पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे. इनमें 50 देशों के राष्ट्राध्यक्ष और 10 सम्राट शामिल हैं.

ये प्रमुख हस्तियां रहेंगी मौजूद

  • पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार में कई बड़े नेता हिस्सा लेंगे:
  • अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया
  • फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों
  • जर्मनी के राष्ट्रपति फ्रैंक-वाल्टर श्टाइनमायर और पूर्व चांसलर ओलाफ शोल्ज़
  • रूस की संस्कृति मंत्री ओल्गा ल्यूबिमोवा
  • यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की और उनकी पत्नी ओलेना जेलेंस्का

भारत में 26 अप्रैल को राजकीय शोक

भारत सरकार ने 26 अप्रैल को राजकीय शोक की घोषणा की है. गृह मंत्रालय ने बताया कि इस दिन पूरे देश में सरकारी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा.

पीएम मोदी ने जताया शोक

पोप फ्रांसिस का निधन 21 अप्रैल को हुआ था. इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख व्यक्त किया था. उन्होंने कहा कि पोप फ्रांसिस को दुनिया भर के लोग उनकी करुणा, सादगी और आध्यात्मिक ताकत के लिए याद रखेंगे. उन्होंने गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा की और लोगों को आशा दी. पीएम मोदी ने यह भी कहा कि पोप का भारत के लोगों के प्रति प्रेम हमेशा याद रखा जाएगा.

calender
25 April 2025, 07:39 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag