score Card

जिंदा इंसान को किया आग के हवाले, महाराष्ट्र के लातूर से दिल दहला देने वाली घटना 

महाराष्ट्र के लातूर ज़िले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिससे पूरा इलाका हैरान है. एक आदमी ने चालाकी से अपनी मौत का नाटक किया और इंश्योरेंस के पैसे पाने के लिए एक अनजान आदमी का मर्डर कर दिया.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

नई दिल्ली: महाराष्ट्र के लातूर जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को सन्न कर दिया है. यहां एक व्यक्ति ने बड़ी चालाकी से अपनी ही मौत का नाटक रचा और बीमा राशि पाने के लिए एक अनजान व्यक्ति की हत्या कर दी. एक ऐसी वारदात जो इंसानियत को चुनौती देती है. 

घटना औसा तालुका के पास वानवडा रोड पर उस समय सामने आई जब पुलिस को देर रात एक कार पूरी तरह से जलती हुई मिली. पुलिस टीम जब समय पर पहुंची और आग बुझाई, तो कार के भीतर एक पूरी तरह झुलसी हुई लाश मिली. शुरुआती तौर पर मामला एक दुर्घटना या आकस्मिक मौत जैसा नजर आया, लेकिन जांच में कई अनसुलझे सवाल उभरने लगे. 

जांच घटती चली गई और पुलिस को लगा कि कुछ गड़बड़ है. वाहन के नंबर से पता लगाने पर कार मालिक के बारे में जानकारी मिली, लेकिन जब पुलिस ने उसकी तलाश की तो कार का मालिक खुद जीवित पाया गया. यह खुलासा उस समय हुआ जब आरोपी गणेश चव्हाण के बारे में पूछताछ की गई और पता चला कि वह घटना के बाद भी अपनी गर्लफ्रेंड से चैट कर रहा था. उस चैट के आधार पर ही पुलिस को संदेह हुआ कि जिसने मरने का नाटक किया था, वह असल में जिंदा है. 

कैसे रची गई साजिश?

पुलिस के अनुसार, चव्हाण ने बीमा कंपनी से एक करोड़ रुपये का टर्म इंश्योरेंस लिया हुआ था. पुलिस जांच में यह भी बात सामने आई कि वह अपनी होम लोन कर्ज और अन्य वित्तीय दायित्वों से बाहर निकलने के लिए बीमा मिलने का फ़ायदा उठाना चाहता था. इसी मकसद से उसने अपनी “मृत्यु” को एक दुर्घटना जैसा दिखाने की साजिश रची. 

इस योजना के तहत चव्हाण ने रास्ते में गोविंद यादव नामक एक व्यक्ति को लिफ्ट दी, जो उस समय नशे की हालत में था. पुलिस के मुताबिक उसने गोविंद को पहले खाने के लिए रोककर बहकाया और फिर कार में जला दिया, ताकि यह लगे कि कार सवार व्यक्ति ,यानी मृतक वही है. इसके बाद चव्हाण ने खुद को लापता घोषित कर दिया, ताकि पुलिस व बीमा एजेंसियों को उसकी मौत का यही प्रमाण दिखे. 

पुलिस ने कैसे किया खुलासा?

जब पुलिस ने चव्हाण की गर्लफ्रेंड से बात की, तो मिली जानकारी ने संदेह को और मजबूत किया. आरोपी के चैट संदेशों से पता चला कि व्यक्ति जिंदा है. जिससे पुलिस ने तेजी से अंतिम पहचान और जांच प्रक्रिया शुरू की. इस खुलासे ने पूरे मामले को हत्या व धोखे की दिशा में मोड़ दिया. 

पुलिस अब इस विनाशकारी साजिश और हत्या के पीछे संभावित अन्य साथियों की तलाश कर रही है तथा बीमा धोखे के इस मामले की गहरी जांच आगे बढ़ा रही है. 

calender
16 December 2025, 07:41 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag