iPhone 15 Pro में मिल सकता है ये गजब का फीचर, किसी भी स्मार्टफोन में नहीं मिलेगा

आईफोन निर्माता कंपनी एप्पल हर साल नए मॉडल को पेश करती रहती है। कंपनी ने इस साल भी अपना नया मॉडल पेश किया था। दरअसल सितंबर 2022में iPhone 14 Series को लॉन्च किया गया था जिसमें iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Proऔर iPhone 14 Pro Max शामिल है।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

आईफोन निर्माता कंपनी एप्पल हर साल नए मॉडल को पेश करती रहती है। कंपनी ने इस साल भी अपना नया मॉडल पेश किया था। दरअसल सितंबर 2022में iPhone 14 Series को लॉन्च किया गया था जिसमें iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Proऔर iPhone 14 Pro Max शामिल है।

अब इस सीरीज को लॉन्च किये हुए 3महीने भी नहीं हुए कि अगली पीढ़ी के स्मार्टफोन iPhone 15से जुड़ी खबरें सामने आनी शुरू हो गईं हैं। दरअसल इस फोन के डिजाइन से लेकर कुछ फीचर्स के बारे में लीक्स मिल रही है जिनसे iPhone 15 Design के बारे में पता चला है।

iPhone 15का डिजाइन

मिल रही लीक्स के मुताबिक आने वाले आईफोन 15यानि अगली पीढ़ी के स्मार्टफोन में स्क्वायर-ऑफ डिज़ाइन के पक्ष में घुमावदार बैक बॉर्डर के साथ एक टाइटेनियम फ्रेम हो सकता है।

आईफोन 15के पिछले कोनों को इस तरह से बनाया गया है कि इसे गोल किया जाएगा ताकि Apple के 14-इंच और 16-इंच MacBook Pro मॉडल के मामलों के निचले मार्जिन के जैसा है। इसके अलावा आईफोन 15को एक रियर ग्लास है कहा जाता है। अगर फिलहाल ये अफवाहें सही है तो पहली बार iPhones और iPads में टाइटेनियम का इस्तेमाल होगा।

iPhone 15सीरीज

वैसे आपको बता दें कि अब तक दावा किया गया था कि iPhone 15सीरीज में चार मॉडल शामिल होंगेऔर सीरीज के हर फोन में iPhone 14की तुलना में ज्यादा अलग फीचर्स होंगे और सभी पर एक USB-C चार्जिंग कनेक्टर होगा।

फिलहाल मिली जानकारी के मुताबिक 2023में शुरू होने वाले आईफोन 15चार अलग-अलग मॉडल बनाएगा। इसके अलावा खबर ये भी है कि iPhone 15 Pro में हाई-स्पीड डेटा ट्रांसफर के लिए थंडरबोल्ट कनेक्टर भी हो सकता है जो कि किसी भी फोन में नहीं है।  

calender
25 November 2022, 10:24 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो