ऐप्पल ने दिया एक और जबरदस्त झटका, कंपनी ने कई प्रोडक्ट्स पर बढ़ाई कीमत, देखें लिस्ट

हाल ही में एप्पल ने आईपैड (iPad) के नए मॉडल- आईपैड और आईपैड को लॉन्च कर दिया लेकिन लॉन्च के बाद ही कंपनी ने कुछ आईपैड मॉडलों के साथ-साथ प्रोडक्ट्स और एक्सेसरीज की कीमतों में भी बढ़ोतरी कर दी है।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

हाल ही में एप्पल ने आईपैड (iPad) के नए मॉडल- आईपैड और आईपैड को लॉन्च कर दिया लेकिन लॉन्च के बाद ही कंपनी ने कुछ आईपैड मॉडलों के साथ-साथ प्रोडक्ट्स और एक्सेसरीज की कीमतों में भी बढ़ोतरी कर दी है। इनमें Apple AirTag समेत कई iPhone भी शामिल हैं।

Apple iPad mini- आईपैड मिनी ऐप्पल का सबसे छोटा आईपैड है जिसकी शुरुआती कीमत 46,900रुपये थी लेकिन अब 3000 रूपये की बढ़ोतरी के बाद इसकी कीमत 49,900रुपये कर दी गई है।

Apple iPad Air-  कंपनी ने इस iPad Air 2022को M1चिप के साथ 54,900रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया था लेकिन अब बढ़कर 59,900रुपये से शुरू है।

iPhone SE 2022-iPhone SE 3की कीमत में भी बढ़ोतरी हुई है इसके अब 64GB वैरिएंट की कीमत 49,900रुपये है, 128GB वैरिएंट की कीमत 54,900रुपये और 256GB की कीमत 64,900रुपये होगी।

Apple AirTag- आईपैड और फोन के अलावा कंपनी ने एप्पल के ट्रैकिंग डिवाइस – AirTag  की कीमत में भी बढ़ोतरी कर दी है। इसकी कीमत अब लॉन्च कीमत से 300रुपये ज्यादा है।

Apple Watch Leather Band- ऐप्पल की ये स्मार्टवॉच लेदर बैंड के साथ आती है जिसकी कीमत में 1,600रुपये की बढ़ोतरी हुई है जिसके बाद इसकी कीमत 9,500रुपये है।

Apple Watch Sport and Sport Loop bands- ऐप्पल की इस वॉच की कीमत में भी कंपनी ने बढोतरी की है जो पहले 3,900रुपये थी वो अब बढ़कर 4,500रुपये हो गई है।

calender
28 October 2022, 02:21 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो