वॉट्सऐप की तरह इंस्टाग्राम चैट में भी End To End Encryption को ऐसे करें इनेबल

फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम का इस्तेमाल ज्यादातर लोग करते हैं। इसके जरिए जानकार लोगों के अलावा अनजान लोगों से भी बात करना बेहद आसान है। चैट लीक न हो और इसकी सिक्योरिटी बनी रहे इसके लिए End To End Encryption फीचर का इस्तेमाल करें।

Vineeta Vashisth
Vineeta Vashisth
ऑनलाइन फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम की लोकप्रियता धीरे-धीरे बढ़ती ही जा रही है। इसके यूजर्स भारत सहित दुनिया के कई देशों में मौजूद है। इसमें वॉट्सऐप की तरह एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन ऑन करने की सुविधा मिल जाती है। इसके जरिए अपनी तस्वीरें साझा करने के अलावा लोग रील्स देख कर भी समय बिताते हैं। वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग इंस्टाग्राम पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से चैटिंग करते हैं। जिन लोगों के पास पहले से कोई दोस्त नहीं हो वह इसके जरिए देश विदेश में बैठे लोगों से दोस्ती कर बातचीत करते हैं।
 
क्या है End To End Encryption और कब करें यूज
 
आमतौर पर लोग चैटिंग करने के लिए वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं। इस पर चैट की सिक्योरिटी को लेकर लोगों की विश्वास बनी हुई है। इसी तरह अब इंस्टाग्राम पर भी मौजूदा चैट के अलावा न्यू चैट विंडो को भी सिक्योर कर सकते हैं। इसके लिए End To End Encryption फीचर का इस्तेमाल करें। नए और पुराने सभी यूजर्स के लिए यह फीचर उपलब्ध है। इसे चैट बॉक्स की सेटिंग में जाकर इनेबल कर सकते हैं। 
 
ऐसे क्रिएट करें एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन चैट
 
1. इंस्टाग्राम पर नए चैट के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन ऑन कर सकते हैं।
2. इसके लिए सबसे पहले ऐप ओपन कर चैट बॉक्स यानी  DM आइकन पर क्लिक करें।
3. अब ऊपर की तरफ राइट साइड में क्रिएट बटन के ऊपर क्लिक कर दें। 
4. इसके बाद सबसे पहले विकल्प पर क्लिक कर एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन चैट को इनेबल करें। 
5. अब आप जिससे भी इस मोड में चैट करना चाहते हैं उनके ऊपर क्लिक करें। 
6. अब आपके सामने End To End Encrypted एक नया चैट बॉक्स मौजूद है। 
 
पुराने चैट में ऐसे करें End To End Encryption इनेबल
 
1. End To End Encryption को पहले से मौजूद चैट में भी इनेबल कर सकते हैं। इसके लिए इंस्टाग्राम ऐप ओपन करें। 
2. इसके बाद राइट साइड में ऊपर की तरफ डीएम आइकन पर क्लिक कर दें। 
3. अब आपके सामने चैट लिस्ट उपलब्ध है। इनमें से किसी भी एक के ऊपर क्लिक करें। 
4. चैट बॉक्स खुलने के बाद सबसे ऊपर नाम पर क्लिक करें।
5. इसके बाद start End To End Encryption पर क्लिक कर इस सेटिंग को सेव कर लें। 
6. अब आप पहले से जारी चैट में भी पूरी तरह से सिक्योर होकर बातचीत कर सकते हैं।
calender
10 February 2023, 06:03 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो