Google Pixel 7 Pro पर इस शख्स का ये कैसा सितम, जानें क्यों चलाया चाकू

पिछले महीने ही आईफोन 14 को टक्कर देने के लिए गूगल ने पिक्सल 7 प्रो लॉन्च किया था। अब हाल ही में एक यूट्यूबर ने इस फोन का ड्यूरेबिलिटी टेस्ट करने के लिए इस पर चाकू और ब्लेड चला दिया।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

पिछले महीने ही आईफोन 14 को टक्कर देने के लिए गूगल ने पिक्सल 7 प्रो लॉन्च किया था। अब हाल ही में एक यूट्यूबर ने इस फोन का ड्यूरेबिलिटी टेस्ट करने के लिए इस पर चाकू और ब्लेड चला दिया।

दरअसल JerryRigeverythingनाम के YouTuberने गूगल पिक्सल 7 प्रो का ड्यूरेबिलिटी टेस्ट किया जिसके जरिए पता चला कि ये फोन पूरी तरह से रिसाइकिल एल्यूमीनियम से तैयार किया गया है और फोन का साइड फ्रेम प्लास्टिक नहीं मेटल का बना है। लेकिन फोन का कैमरा परेशानी का कारण हैं।

इस यूट्यूबर ने फोन की कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास डिस्प्ले पर 6 बार जोर से खरोंचा और फिर 7वीं बार उस पर निशान दिख गए। तो इस हिसाब से फोन का ग्लास डिस्प्ले खरोंच से बचाव ग्लास के साथ आता है। हालांकि फोन को लेकर चिंता की बात ये है कि ये जेब में सिक्कों, चाबियों की तरह रखी चीजों से टच होने पर जल्दी खरोंच खा जाता है।  इन सब टेस्ट के बाद फोन का बर्न टेस्ट भी किया गया। जिसमें स्क्रीन पर जलने के निशान तो दिखे लेकिन डिस्प्ले में कोई समस्या नहीं आई।

calender
03 November 2022, 05:35 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो