धूम मचाने आ रहा Honor का ये धांसू फोन, तेजी से चार्ज होती है बैटरी; कैमरा भी दमदार

Honorअपने नए स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस फेस्टिव सीजन में ऑनर, ऑनर 70सीरीज के उत्तराधिकारी पर काम कर रहा है।नई सीरीज में वेनिला Honor80, Honor80proऔर Honor80pro+ शामिल हैं।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

Honorअपने नए स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस फेस्टिव सीजन में ऑनर, ऑनर 70सीरीज के उत्तराधिकारी पर काम कर रहा है।नई सीरीज में वेनिला Honor80, Honor80proऔर Honor80pro+ शामिल हैं। हालांकि कंपनी ने ऑफिशियली स्मार्टफोन्स की पुष्टि नहीं की है लेकिनएक टिपस्टर ने ऑनर 80लाइनअप के कुछ स्पेसिफिकेशन्स को शेयर किया है।

नए फोन में क्या होगा खास

लीक जानकारी के अनुसारस्टैंडर्ड ऑनर 80को नए लॉन्च किए गए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080चिप से लैस किया जा सकता है।

  • 64-मेगापिक्सल का मेन कैमरा आपको मिल सकता है।
  • ऑनर 80प्रो एक क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778Gऔर एक 108-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा पैक कर सकता है।
  • इन स्मार्टफोन्स के 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने की उम्मीद है।

माना ये भी जा रहा है कि Honor 80 Pro+ में स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1चिप हो सकता है। साथ ही 200-मेगापिक्सल का मेन शूटर आ सकता है। फोन 100W फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ आता है। वैसे फोन की लॉन्चिंग को लेकर फिलहाल कंपनी की तरफ से तारीख का ऐलान नहीं किया गया है।

हाल ही में लॉन्च किया Honor 70 5G

जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अगस्त में यूके में Honor 70 5G को GBP 479.99 यानि लगभग 45,000रुपये में सिंगल 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए लॉन्च किया था।

calender
21 October 2022, 07:12 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो