इस दिन लॉन्च होगाiQoo Neo 7 SE, मिलेगा दमदार प्रोसेसर;जानें इसकी कीमत

iQoo Neo 7 SE की मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 SoC के साथ लॉन्च करने की पुष्टी कर दी गई है। साथ ही कंपनी ने खुलासा कर दिया है कि इस स्मार्टफोन को 2दिसंबर को चीन में लॉन्च कर दिया जाएगा। iQooने पहले ही आईकू 11सीरीज के लॉन्च इवेंट को उसी तारीख पर आयोजित करने के लिए निर्धारित किया है।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

iQoo Neo 7 SE की मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 SoC के साथ लॉन्च करने की पुष्टी कर दी गई है। साथ ही कंपनी ने खुलासा कर दिया है कि इस स्मार्टफोन को 2दिसंबर को चीन में लॉन्च कर दिया जाएगा। iQooने पहले ही आईकू 11सीरीज के लॉन्च इवेंट को उसी तारीख पर आयोजित करने के लिए निर्धारित किया है।

आईकू नियो 7एसई के लिए एक टीज़र वीडियो भी जारी किया है जिसके मुताबिक इस हैंडसेट में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) सपोर्ट के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है।

कब होगा लॉन्चiQoo Neo 7 SE

कंपनी की तरफ से iQooने एक पोस्ट शेयर करते हुए घोषणा कर दी है कि आईकू नियो 7एसई को चीन में 2दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। इसे कंपनी iQoo 11सीरीज के लॉन्च को उसी तारीख को निर्धारित कर दिया है। MediaTek Dimensity 8200मोबाइल प्लेटफॉर्म 1दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा, जिससे आईकू नियो 7एसईइस चिपसेट पर चलने वाला पहला हैंडसेट बन जाएगा।

iQoo Neo 7कीमत

iQoo स्मार्टफोन के बाकी स्पेसिफिकेशन अभी पता नहीं चल पाई है हालांकि एक रिपोर्ट के मुताबिक इसमें AMOLED E5डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। वहीं फोन को वापर देने के लिए 5,000mAh की बैटरी मिलेगी जो कि 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ हो सकती है।

बता दें कि ये हैंडसेट आपको दो स्टोरेज वैरिएंट 8GB और 12GB रैम ऑप्शन के साथ मिल सकता है। इसके अलावा कंपनी ने iQoo Neo 11को CNY 2,699भारतीय रुपये के अनुसार लगभग 30,800रुपये के बेस प्राइस पर लॉन्च किया था।

calender
26 November 2022, 10:46 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो