MotorolaMoto X40 की जानकारी लीक, ऐसे मॉडल के साथ नजर आया फोन

Moto X40कुछ दिनों पहले चीनी TENAA सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर दिखाई दिया था जिसमें कुछ शॉट्स और कुछ स्पेसिफिकेशन शामिल थे।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

Moto X40कुछ दिनों पहले चीनी TENAA सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर दिखाई दिया था जिसमें कुछ शॉट्स और कुछ स्पेसिफिकेशन शामिल थे। लेकिन अब फोन के ज्यादातर डिटेल्स को शामिल करके अपडेट कर दिया गया है। तो चलिए बताते हैं आपको क्या है लीक जानकारी...

Motorola Moto X40 स्पेसिफिकेशन

अगर मोटोरोला X40के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो कंपनी इस हैंडसेट स्नैपड्रैगन को 8जेन 2 SoC चिपसेट पर देगी साथ ही 144Hz 6.67-इंच की कर्व OLEDस्क्रीन मिलेगी। मेमोरी के मामले में फोन 8GB से 18GB तक जाते हैं जबकि स्टोरेज वेरिएंट 128GB से शुरू होकर 512GB तक मिलता है। कैमरे पर नजर डालें तो तीन रियर कैमरा मिलने की उम्मीद है जिसमें एक 50MPका मेन कैमरा, एक 50MP अल्ट्रावाइड कैमरा और एक 12MP टेलीफोटो कैमरा हो सकता है। इसके अलावा अगर बैटरी की बात करें तो मोटो एड एक्स40में 5,000MAh की बैटरी मिल सकती है जो कि 68W चार्जिंग सपोर्ट के साथहोने की उम्मीद जताई जा रही है।

कंपनी इस फोन को साल 2023 में लॉन्च कर सकती है। मोटोरोला मोटो एक्स40को ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा हालांकि इस फोन को पहले चीन में और बाद में बाकी बाजारों में लॉन्च किया जाएगा। साल 2023 में Motorola Edge 40 Pro का रीब्रांडेड मॉडल लॉन्च किया जा सकता है। इसके साथ ही उम्मीद जताई जा रही है कि लीक्स और उम्मीद से कई ज्यादा फीचर्स के साथ मोटोरोला एक्स 40लॉन्च किया जा सकता है।

calender
02 November 2022, 07:06 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो