मून मिशन की तैयारी के लिए नासा के एसएलएस मून रॉकेट का डेब्यू

मून मिशन की तैयारी के लिए नासा के एसएलएस मून रॉकेट का डेब्यू

Janbhawana Times
Janbhawana Times

लम्बे समय के बाद एजेंसी अब पहली बार अपने विशाल मून रॉकेट को सामने लेकर आई है। इस रॉकेट का नाम है स्पेस लॉन्च सिस्टम (SLS), जिसे फ़्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर ले जाया जा रहा है, जहाँ पर इसका डमी काउंटडाउन किया जाएगा। 

 

यदि सबकुछ ठीक रहा तो इस रॉकेट को मिशन के लिए तैयार घोषित कर दिया जाएगा और अगले कुछ महीनों में बिना क्रू के एक टेस्ट कैप्सूल मून के नज़दीक भेजा जाएगा। आशा है कि इस दशक तक एसएलएस रॉकेट के जरिए अंतरिक्ष यात्रियों को एक बार फिर चांद की सतह पर भेजा जाएगा। 

 

SLS को अपोलो सैटर्न व्हीकल्स की तुलना में काफी शक्तिशाली बनाया गया है। इसको न केवल अंतरिक्ष यात्रियों को धरती की सतह से बहुत दूर भेजने की योजना है बल्कि साथ ही इसे ऐसे डिज़ाइन किया गया है कि इसमें इतने उपकरण और कार्गो भी होंगे कि क्रू अतिरिक्त समय के लिए भी वहां रह सकें। 

 

एक तरफ़ जब नासा, एलएलएस को विकसित कर रही है। वहीँ दूसरी तरह अमेरिकी कारोबारी एलन मस्क और भी बड़ा रॉकेट तैयार करने में जुटे हुए हैं। मस्क की रिसर्च एंड डेवलमेंट टीम इस पर बखूबी काम कर रही है। 

calender
18 March 2022, 01:52 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो