5G हो या 4G किसी भी स्मार्टफोन में इंटरनेट स्पीड बढ़ने के लिए इस नेटवर्क सेटिंग को करें रीसेट

5G की लॉन्चिंग होने के बाद 4G यूजर्स इंटरनेट स्पीड में कमी महसूस कर रहे हैं। यही वजह है कि कुछ लोग इसे लेकर सोशल मीडिया पर सवाल भी कर रहे हैं। किसी भी स्मार्टफोन में सेटिंग को रीसेट कर इंटरनेट की स्पीड को बढ़ा सकते हैं। इसके अलावा बैकग्राउंड में रनिंग ऐप और ऑटो अपडेट को ऑफ कर दें।

Vineeta Vashisth
Vineeta Vashisth
5G की लॉन्चिंग होने के बाद 4G यूजर्स इंटरनेट स्पीड में कमी महसूस कर रहे हैं। यही वजह है कि कुछ लोग इसे लेकर सोशल मीडिया पर सवाल भी कर रहे हैं। किसी भी स्मार्टफोन में सेटिंग को रीसेट कर इंटरनेट की स्पीड को बढ़ा सकते हैं। इसके अलावा बैकग्राउंड में रनिंग ऐप और ऑटो अपडेट को ऑफ कर दें।
 
Keyword
How to increase internet speed in 5G smartphone, how to use 5G speed in 4G Smartphone, how to boost internet speed, how to use super fast internet speed, Wifi speed, Boost connection, increase Interest Speed, 4G स्मार्टफोन में इंटरनेट स्पीड कैसे बढ़ाएं, 4G स्मार्टफोन में 5G कैसे चलाएं,
 
Body
स्मार्टफोन में इंटरनेट चलाने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है। 5G स्मार्टफोन प्रोड्यूसर और नेटवर्क प्रोवाइडर कंपनियां कई ऑफर्स के साथ यूजर को लुभाने की कोशिश में है। देश में 5G की लॉन्चिंग होने के बाद से ही कुछ लोग 4G स्पीड में कमी को लेकर शिकायत कर रहे हैं। क्या आप को भी इस तरह की परेशानियां हो रही है? अधिकतर लोग को इसे रीसेट कैसे करते हैं इसके बारे में जानकारी नहीं है। 4Gऔर 5जी दोनों ही स्मार्टफोन में सेटिंग को रीसेट कर इसकी स्पीड को बढ़ा सकते हैं।
 
इस सेटिंग को हमेशा के लिए करें ऑफ
 
4G या 5G स्मार्टफोन में इंटरनेट स्पीड में कमी होने के कई वजहें हो सकती है। गैर जरूरी सेटिंग को ऑफ कर इस स्पीड को बढ़ा सकते हैं। इसके लिए सबसे स्मार्टफोन में ऑटो अपडेट को ऑफ कर दें। बैकग्राउंड में रनिंग ऐप्स को जरूरत नहीं होने पर कट कर रिफ्रेश करते रहें। बैकग्राउंड में इसे चालू होने से इंटरनेट की खपत भी होती रहती है। इन दोनों ही सेटिंग को हमेशा के लिए ऑफ करने के बाद इंटरनेट डाटा सेव कर इसकी स्पीड भी बढ़ा सकेंगे।
 
स्मार्टफोन में इस सेटिंग को करें रीसेट 
 
स्मार्टफोन लंबे समय तक चलाने से भी इंटरनेट स्पीड में कमी हो सकती है। वापस इसकी स्पीड को बढ़ाने के लिए इस सेटिंग को रीसेट जरूर करें। इसके लिए स्मार्टफोन में सेटिंग पर क्लिक करें। इसके बाद Mobile network सेक्शन पर टैप करें। अब ऑटोमेटिक सेटिंग को ऑफ कर दें। इसे अपने अनुसार मैनुअल पर सेट करें। स्मार्टफोन की सेटिंग में Mobile Data/Network सेक्शन में प्रीफर्ड नेटवर्क को चुने। इसके बाद इस सेटिंग को सेव कर लें। अब स्मार्टफोन को एक बार रीस्टार्ट करें।
 
इंटरनेट स्पीड कम होने से पहले इन बातों का रखें ख्याल
 
स्मार्टफोन में जिन ऐप की जरूरत नहीं हो उसे डाउनलोड करने से बचें। एक साथ कई ऐप इस्तेमाल करने से भी इसकी स्पीड में कमी आती है। जिन ऐप का अधिक इस्तेमाल करते हैं उसे समय के अनुसार cache क्लियर करें। फिल्म और कोई फाइल डाउनलोड करते समय इंटरनेट स्पीड कम होने पर फ्लाइट मोड में डाल कर इसे दोबारा इस मोड से हटाकर चला सकते हैं। इसके बाद भी अगर स्मार्टफोन में इंटरनेट की स्पीड नहीं बढ़ती है तो आप वाईफाई भी लगवा सकते हैं।
calender
07 February 2023, 08:46 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो