सैमसंग का ये फोन हुआ 15 हजार रुपये सस्ता, कीमत देख हो जाएंगे हैरान

हाल ही में Samsungने Galaxy S22स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की थी और अब कंपनी ने Galaxy S seriesके tunnel की कीमत कम कर दी है। सैमसंग Galaxy S22plusदो वेरिएंट्स में आता है और कंपनी ने अपने दोनों ही मॉडल्स को 22हजार रुपये सस्ता कर दिया है।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

हाल ही में Samsungने Galaxy S22स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की थी और अब कंपनी ने Galaxy S seriesके tunnel की कीमत कम कर दी है। सैमसंग Galaxy S22plusदो वेरिएंट्स में आता है और कंपनी ने अपने दोनों ही मॉडल्स को 22हजार रुपये सस्ता कर दिया है। जान लें इसके फीचर्स...

गौरतलब है कि इस साल की शुरुआत में सैमसंग स्मार्टफोन के 8जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट को 84हजार 999रुपये में पेश किया गया था लेकिन अब इस वैरिएंट में 15हजार रुपये की कटौती कर दी गई है जिसके बाद मॉडल की कीमत 69,999रुपये में खरीद सकते हैं।

इसके अलावा FlagshipSmartphoneके 8जीबी रैम के साथ 256जीबी की इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट को 88हजार 999रुपये में लॉन्च किया गया था जिसे 15हजार के डिस्काउंट के बाद आप 73,999रुपये में खरीद सकते हैं।

• हम अगर फोन के डिस्प्ले के बारे में बात करें तो इसमें 6.6इंच की फुल-एचडी डिस्प्ले दी गई है ।

•स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस का इस्तेमाल किया गया है।

•          कैमरे की बात की जाए तो फोन के रियर में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50MP प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ 12MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 10MP टेलीफोटो कैमरा सेंसर दिया गया है।

•          सेल्फी के लिए आपको 10MP का फ्रंट कैमरा सेंसर देती है। 

calender
04 November 2022, 10:55 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो