चुटकियों में घर का टेम्प्रेचर बदल देगा ये हीटींग बल्ब, जानें खूबियां और कीमत

भले ही हम में से ज्यादातर लोग सर्दी भगाने के लिए रुम हीटर का इस्तेमाल करते हैं लेकिन रुम हीटर का काम एक बल्ब भी कर सकता है। शायद आप ये सुनकर हैरान रह जाएंगे लेकिन दिखने में लैम्प जैसा है एक बल्ब रूम हीटर से कम नहीं है। एक ऐसे हीटिंग बल्ब के बारे में हम आपको बताने जा रहें हैं जो काफी कम दाम में आपको बेहद गर्मी का एहसास करा देगा।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

भले ही हम में से ज्यादातर लोग सर्दी भगाने के लिए रुम हीटर का इस्तेमाल करते हैं लेकिन रुम हीटर का काम एक बल्ब भी कर सकता है। शायद आप ये सुनकर हैरान रह जाएंगे लेकिन दिखने में लैम्प जैसा है एक बल्ब रूम हीटर से कम नहीं है। एक ऐसे हीटिंग बल्ब के बारे में हम आपको बताने जा रहें हैं जो काफी कम दाम में आपको बेहद गर्मी का एहसास करा देगा।

इसकी बल्ब की खास बात ये है कि ये बिना लाइट के पूरे घर में बढ़िया रौशनी और हीटिंग जनरेट करता है। आप इसे ऑनलाइन वेबसाइट अमेजन से आसानी से खरीद सकते हैं। ये बल्ब बिना बिजली के घंटों घर को गर्म रख सकता है,वैसे तो कंपनी का दावा है कि आप बिना बिजली के 24घंटे तक इस बल्ब से घर को गर्म कर सकते हैं।

Heating Bulbकी कितनी कीमत

Simple Deluxe 100W/150W Reptile हीट बल्ब की कीमत Amazon से करीब 2600रूपए हैं। यानि हीट बल्ब खरीदने के लिए आपको करीब 2,600रुपए खर्च करने होंगे। लेकिन आप इसे घर के किसी भी कोने में फिट कर सकते हैं। यहां तक कि इसे टेबल पर भी आसानी से फिट किया जा सकता है।

  • इसमें आपको On/Off बटन दिया गया है
  • टेम्प्रेचर कंट्रोल के लिए Thermostatभी दिया गया है

वैसे ध्यान रखना होगा कि इसे कूल करने के लिए पानी में नहीं डालना है क्योंकि इस गलती से ये बल्ब हमेशा के लिए खराब हो सकता है।

 

calender
26 November 2022, 11:32 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो