Poco X5 Pro 5G और Samsung A23 5G दोनों में क्या है अंतर और कौन है ज्यादा बेहतर, जानें कीमत और फीचर्स

दो स्मार्टफोन की कीमत लगभग एक समान होने पर इसे खरीदने से पहले लोग कंफ्यूज हो जाते हैं। Poco X5 Pro 5G और Samsung A23 5G दो वेरिएंट 6,8 रैम 128 इंटरनल स्टोरेज के साथ उपलब्ध है। इसकी कीमत 22,999 और 24,999 रुपये है। फीचर्स और डिजाइन के बीच तुलना कर जानिए इनमें क्या अंतर है और कौन बेहतर है।

Vineeta Vashisth
Vineeta Vashisth
Samsung A23 5G Vs Poco X5 Pro 5G: सैमसंग ने अपनी A23 Series को आगे बढ़ाते हुए इसे 5G वर्जन के साथ लॉन्च कर दिया है। ये एक मिड रेंज स्मार्टफोन है। इस रेंज में सबसे कॉम्पैक्ट और अफॉर्डेबल सैमसंग गैलेक्सी A23 5जी है। इस नए डिवाइस को बाजार में पहले से मौजूद Poco X5 Pro 5G से टक्कर मिलेगी। हम आपको इन दोनों ही स्मार्टफोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स, लुक और डिजाइन के अलावा परफॉर्मेंस के बारे में बताने वाले हैं। Samsung A23 5G और Poco X5 Pro 5G के बीच क्या अंतर है इसे फीचर्स के आधार पर तय कर सकेंगे। अगर आप इसे खरीदने जा रहे हैं तो इनमें कौन ज्यादा बेहतर है इसे जरूर चेक करें।
 
Samsung A23 5G Vs Poco X5 Pro 5G लुक और डिजाइन
 
Samsung A23 5G को काफी स्लिम और सिंगल हैंड स्मार्टफोन की तरह डिजाइन किया गया है। ये ऑरेंज, लाइट ब्लू और सिल्वर 3 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इसके डिस्प्ले की साइज 6.6 इंच है। वहीं दूसरी तरफ Poco X5 Pro 5G को Yellow, Horizon Blue और Astral Black कलर ऑप्शन के साथ खरीद सकते हैं। इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले की साइज 6.67 इंच है। सैमसंग के मुकाबले यह काफी दमदार है। नैरो बेजल, और इसे स्क्वायर शेप में डिजाइन किया गया है। दोनों स्मार्टफोन में साइड फिंगरप्रिट लॉक है।
 
Samsung A23 5G और Poco X5 Pro 5G कैमरा 
 
सैमसंग A23 5G में क्वाड कैमरा सेटअप है। इसमें 50 MP का मेन 8 MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर और दो 2 MP का माइक्रो और डेप्थ सेंसर दिया गया है। इसके अलावा अगर इस कैमरे के फीचर्स की बात करें तो इनमें डिजिटल जूम, ऑटो फ्लैश, फेस डिटेक्शन और टच टू फोकस शामिल हैं। वहीं दूसरी तरफ Poco X5 Pro 5G में ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इनमें 108 MP का मेन कैमरा सेंसर और 8 MP अल्ट्रा वाइड, 2 MP माइक्रो लेंस शामिल है।
 
बैटरी और चार्जिंग सपोर्ट 
 
कोई भी स्मार्टफोन खरीदने से पहले बैटरी की क्षमता के ऊपर जरूर ध्यान देते हैं। Samsung A23 5G और Poco X5 Pro 5G दोनों को यूएसबी टाइप से चार्ज करने के अलावा 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिया गया है। दोनों ही डिवाइस में 5,000mAh की बैटरी पैक है। सैमसंग 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसे कुछ ही समय में फुल चार्ज कर सकेंगे। दोनों डिवाइस को एक बार चार्ज कर पूरे दिन इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं दूसरी तरह Poco X5 Pro 5G 67W चार्जिंग सपोर्टेबल है। अगर बैटरी और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट की तुलना करें तो इनमें पाॅको एक बेहतरीन स्मार्टफोन हो सकता है।
 
रैम, स्टोरेज और परफॉर्मेंस
 
Poco X5 Pro 5G दो मॉडल 6GB रैम 128GB इंटरनल स्टोरेज और 8GB रैम 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ उपलब्ध है। Samsung A23 5G भी दो स्टोरेज मॉडल के साथ उपलब्ध है, लेकिन इसमें केवल रैम को 6 या 7GB स्टोरेज के साथ खरीद सकते हैं। दोनों में 128GB इंटरनल मेमोरी है। इसके अलावा एक्सटर्नल एसडी कार्ड या मेमोरी कार्ड लगा कर स्टोरेज बढ़ा सकते हैं। वहीं अगर परफॉर्मेंस की बात करें तो दोनों ही एक दूसरे को टक्कर देती है। Samsung A23 5G क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 695 ऑक्टाकोर प्रोसेसर पर रनिंग है। Poco X5 Pro 5G क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 778G ऑक्टाकोर पर रनिंग है।
 
दोनों स्मार्टफोन में कौन है बेस्ट
 
Samsung A23 5G और Poco X5 Pro 5G कीमत और फीचर्स के अनुसार बेस्ट स्मार्टफोन है। इसकी कीमत 22,999 और 24,999 रुपये है। जो लोग ब्रांड देखकर स्मार्टफोन खरीदते हैं, उनके लिए सैमसंग एक बेहतरीन विकल्प है। बेस्ट परफॉर्मेंस और फास्ट चार्जिंग के अलावा बिग स्क्रीन की चाहत रखने वाले लोगों के लिए Poco X5 Pro 5G सही ऑप्शन हो सकता है। दोनों ही डिवाइस में दोनों सिम एक साथ 5G चला सकते हैं। इसके अलावा लेटेस्ट एंड्रॉयड वर्जन 13 होने की वजह से इनमें कई बेहतरीन वॉलपेपर और गेसचर्स देखने को मिलते हैं।
calender
01 March 2023, 06:34 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो