मिड रेंज स्मार्टफोन iQOO Z7 5G की सेल शुरू, ₹20,000 में मिलेगी एक्सटेंडेड रैम 3.0 और 1 TB एक्सपेंडेबल स्टोरेज का फीचर

भारत में जब से 5जी सर्विस शुरू हुई है, मोबाइल कंपनियां हाईस्पीड इंटरनेट सपोर्ट, एडवांस्ड यूटीलिटी फीचर्स और स्टोरेज कैपेसिटी पर फोकस कर रही हैं। हाल ही चीनी कंपनी आईक्यूओओ ने भारत में iQOO Z7 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसकी सेल 21 मार्च से शुरू हो चुकी है।

Abhishek Sharma
Abhishek Sharma

भारत में जब से 5जी सर्विस शुरू हुई है, मोबाइल कंपनियां हाईस्पीड इंटरनेट सपोर्ट, एडवांस्ड यूटीलिटी फीचर्स और स्टोरेज कैपेसिटी पर फोकस कर रही हैं। हाल ही चीनी कंपनी आईक्यूओओ ने भारत में iQOO Z7 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसकी सेल 21 मार्च से शुरू हो चुकी है।

चीनी कंपनी iQOO ने भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में अपनी जेड सीरीज का iQOO Z7 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है और मंगलवार से इसकी सेल भी शुरू हो गई है। कंपनी ने यह फोन मिड रेंज सेगमेंट में लॉन्च किया है और इसकी कीमत 19,999 रुपये रखी गई है। कंपनी ने यह स्मार्टफोन दो वेरिएंट 6GB+128GB और 8GB+128GB में लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि यह फीचर्स से फुलीलोडेड फोन है और यह चीन में लॉन्च आईक्यूओओ जेड 7 से अलग है। यह फोन कंपनी के ऑनलाइन स्टोर और एमेजॉन पर डिस्काउंट और दूसरे ऑफर्स के साथ अवेलेबल है। आइए जानते हैं, iQOO Z7 5G स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और कीमतों के बारे में

कंपनी ने इस फोन में दो कलर ऑप्शन नॉर्वे ब्लू और पैसिफिक नाइट दिए हैं। इस फोन के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की एमआरपी 18,999 रुपये तय की गई है, वहीं 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला iQOO Z7 5G स्मार्टफोन 19,999 रुपये में उपलब्ध है।

इस फोन की खरीद पर HDFC, SBI और ICICI बैंक की ओर से 1500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा, फ्री कलर ईयरफोन और स्पॉटीफाई प्रीमियम का 6 माह का सब्सक्रिप्शन का भी ऑफर दिया जा रहा है।

नए आईक्यूओओ जेड 7 5G में मीडियाटेक डायमेंसिटी 920 चिपसेट है। पॉवर एफिशिएंट 6एनएम प्रोसेसर, ड्यूल 5जी सिम और फास्टर वाई-फाई 6 के साथ कंपनी सेगमेंट में सबसे फास्ट प्रोसेसर होने का दावा करती है। IP54 रेटेड यह फोन Android 13 पर आधारित FunTouch OS 13 पर चलता है। कंपनी ने इस फोन में एक्सटेंडेड रैम 3.0 फीचर भी दिया जो 6 जीबी रैम वाले फोन में 6 जीबी और 8 जीबी रैम वाले फोन में 6 जीबी रोम तक एक्सटेंड हो सकता है, जिससे फोन की स्पीड

और परफॉर्मेंस में तेजी आएगी। कंपनी एक कार्ड स्लॉट के जरिए इसमें 1 टीबी तक स्टोरेज बढ़ाने का फीचर भी दे रही है। इसके अलावा इस फोन की थिकनेस 7.8mm है और कंपनी का दावा है कि यह इस सेगमेंट में सबसे स्लिम फोन है।

iQOO Z7 5G स्मार्टफोन में AMOLED डिस्प्ले है, जो HDR10+ और 360Hz के टच सैंपलिंग रेट को सपोर्ट करता है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी इसमें दिया गया है। इस फोन में 45mAh की बैटरी दी गई है और फास्ट चार्जिंग के लिए 44W का फ्लैशचार्ज सपोर्ट दिया गया है। कंपनी का दावा है कि इससे 25 मिनट में 50 फीसदी फोन चार्ज किया जा सकता है।

कैमरे की बात करें तो इसमें OIS सपोर्ट वाला 64MP प्राइमरी कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर शामिल है। फ्रंट कैमरा 16MP (f/2.0) है। इस स्मार्टफोन में नाइट मोड, स्लोमोशन, व्लॉग मूवी मोड, 30fps पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग, पोर्ट्रेट मोड जैसे कई कैमरा फीचर्स हैं।

calender
04 April 2023, 06:12 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो