Samsung 5G Smartphones: Galaxy A54 और Galaxy A34 की भारत में स्पेशल सेल, हजारों रुपये के बेनेफिट दे रही कंपनी

प्रतिष्ठित स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung ने A-series के अपने दो नए 5G स्मार्टफोन Galaxy A54 और Galaxy A34 की भारत में स्पेशल सेल शुरू की है जो 24 मार्च की मिडनाइट तक चलेगी। इस सेल के जरिए सैमसंग ग्राहकों को 9299 रुपये तक के बैनेफिट लेने का मौका भी दे रहा है।

Abhishek Sharma
Abhishek Sharma

प्रतिष्ठित स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung ने A-series के अपने दो नए 5G स्मार्टफोन Galaxy A54 और Galaxy A34 की भारत में स्पेशल सेल शुरू की है जो 24 मार्च की मिडनाइट तक चलेगी। इस सेल के जरिए सैमसंग ग्राहकों को 9299 रुपये तक के बैनेफिट लेने का मौका भी दे रहा है।

सैमसंग ने बीते दिनों 5जी स्मार्टफोन Galaxy A54 और Galaxy A34 स्मार्टफोन की लॉन्चिंग की थी। अब इन मिड रेंज स्मार्टफोन्स को कंपनी अपने ऑनलाइन मोबाइल स्टोर पर स्पेशल सेल में उपलब्ध करा रही है। यह सेल शुक्रवार, 24 मार्च की रात तक जारी रहेगी। कंपनी सेल के जरिए फोन खरीदने वाले कस्टमर्स को 1299 रुपये कीमत का 25W का ट्रेवल एडेप्टर फ्री में दे रही है। वहीं 3000 रुपये का इंस्टेंट बैंक कैशबैक दिया जा रहा है। इसके अलावा 5999 की कीमत का Samsung Galaxy Buds Live सेल के माध्यम से महज 999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा फोन एक्सचेंज पर 2500 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है।

यह तो स्पेशल सेल में सैमसंग द्वारा दिए जाने वाले फायदों की। आइए अब जानते हैं सैमसंग गैलेक्सी ए54 और गैलेक्सी ए34 के वेरिएंट, प्राइस, स्पेसिफिकेशन और खास फीचर्स के बारे में

दोनों स्मार्टफोन में ये समानता, 2 दिन तक बैटरी चलने का दावा

Samsung Galaxy A54 5G और Galaxy A34 5G स्मार्टफोन्स Android 13 आधारित One UI 5.1 के साथ पेश किए गए हैं। साथ ही दोनों ही फोन में सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। साथ ही इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की सुरक्षा इन स्मार्टफोन्स में दी गई है। दोनों ही फोन में तीन-तीन रियर कैमरे, 5000mAh की बैटरी और 25W की फास्ट चार्जिंग दी गई है। यदि स्टाेरेज की बात करें तो मैमोरी कार्ड सपोर्ट से दोनों ही फोन में 1TB का एस्टेंडेड सपोर्ट दिया गया है। दोनों ही स्मार्टफोन में ड्यूल 5G सपोर्ट दिया गया है, हालांकि इनमें दो ही स्लॉट दिए गए हैं, जिसमें दो सिम या एक सिम और एक मैमोरी कार्ड लगाया जा सकता है।

Galaxy A54 तीन तो Galaxy A34 चार कलर ऑप्शन में उपलब्ध यदि कीमत की बात करें तो Samsung Galaxy A54 5G के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 38,999 रुपये है। वहीं इसी वेरिएंट में 8GB/256GB स्टोरेज वालो मॉडल की कीमत 40,999 रुपये है। सैमसंग गैलेक्सी ए54 सीरीज का यह मॉडल तीन कलर ऑप्शन ऑसम लाइम, ऑसम वॉयलेट और ऑसम ग्रेफाइट में उपलब्ध है। दूसरी ओर Samsung Galaxy A34 5G स्मार्टफोन के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला मॉडल 30,999 रुपये और 8GB/256GB स्टोरेज वाला मॉडल 32,999 रुपये में सेल किया जा रहा है। यह चार कलर ऑप्शन लाइट ग्रीन, ब्लैक, लाइट वॉयलेट और सिल्वर में उपलब्ध है।

Samsung Galaxy A54 5G फोन में 6.4 इंच का FHD+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिलता है। इस फोन में तीन कैमरे हैं, जिनमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल और 5MP का माइक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है। कंपनी ने कैमरों के साथ WIDE OIS और एनहेंस्ड VDIS सपोर्ट भी दिया है। सेल्फी के लिए इस फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा है।

Samsung Galaxy A34 5G फोन के साथ बड़ा 6.6 इंच FHD+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसके ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में 48MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का सेकेंडरी कैमरा और 5MP का मैक्रो मिलता है। इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

दूसरे फीचर्स की बात करें तो दोनों ही स्मार्टफोन में Wi-Fi, Bluetooth 5.3, GPS, USB C-type सपोर्ट दिया गया है।

calender
04 April 2023, 05:25 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो