score Card

Amazon पर Samsung Galaxy S25 Ultra पर बंपर छूट! जानें कैसे बचाएं ₹65,000 से भी ज्यादा

Samsung के लेटेस्ट फ्लैगशिप Galaxy S25 Ultra 5G पर Amazon पर जबरदस्त छूट मिल रही है. कई तरह के डिस्काउंट, कैशबैक और एक्सचेंज ऑफर्स के चलते अब इस प्रीमियम स्मार्टफोन को ₹65,000 से ज्यादा की बचत के साथ खरीदा जा सकता है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Amazon Smartphone Deals: अगर आप एक प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदने का सपना देख रहे हैं, तो अब आपके लिए सुनहरा मौका है. Samsung के सबसे पावरफुल स्मार्टफोन Galaxy S25 Ultra 5G की कीमत में Amazon पर भारी गिरावट देखने को मिल रही है. तरह-तरह के डिस्काउंट्स, कूपन, कैशबैक और एक्सचेंज ऑफर्स के चलते यह फ्लैगशिप फोन अब बेहद कम कीमत में उपलब्ध है.

भारत में Samsung Galaxy S25 Ultra को ₹1,29,999 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था. लेकिन अब ग्राहक इस डिवाइस को महज ₹64,630 में अपना बना सकते हैं. अगर आप लंबे समय से एक टॉप-एंड स्मार्टफोन अपग्रेड करने का इंतजार कर रहे थे, तो ये सही समय हो सकता है.

जानें कैसे मिलेगा बंपर डिस्काउंट

Galaxy S25 Ultra के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की लिस्टिंग Amazon पर ₹1,23,999 में की गई है. इस कीमत पर ग्राहक ₹6,000 का इंस्टेंट कूपन लगा सकते हैं, जिससे कीमत घटकर ₹1,17,999 रह जाती है. इसके अलावा, अगर आप Amazon Pay ICICI Bank क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं, तो आपको ₹3,719 का अतिरिक्त कैशबैक मिलेगा, जिससे प्रभावी कीमत ₹1,14,280 हो जाएगी.

और भी बचत करना चाहते हैं? Amazon का एक्सचेंज ऑफर आपको ₹86,850 तक का अतिरिक्त डिस्काउंट दिला सकता है. यदि आपके पास अच्छी कंडीशन में Samsung Galaxy S23 Ultra है, तो आप एक्सचेंज में ₹49,650 तक का लाभ उठा सकते हैं. इससे फोन की प्रभावी कीमत घटकर मात्र ₹64,630 रह जाती है.

Samsung Galaxy S25 Ultra के फीचर्स

फ्रेम और डिस्प्ले:

  • टाइटेनियम फ्रेम के साथ प्रीमियम डिजाइन.

  • 6.9 इंच का Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले.

  • 2600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस.

  • 1Hz से 120Hz तक स्मार्ट रिफ्रेश रेट.

  • गोरिल्ला ग्लास आर्मर 2 की सुरक्षा, कम ग्लेयर और बेहतर मजबूती.

प्रोसेसर और सॉफ्टवेयर:

  • पावरफुल Snapdragon 8 Elite for Galaxy चिपसेट.

  • Samsung Galaxy AI फीचर्स: Live Translate (रियल-टाइम लैंग्वेज ट्रांसलेशन), Circle to Search (तेजी से वेब सर्च करने की सुविधा).

  • Android 15 पर आधारित One UI 7.

  • सात साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट का वादा.

कैमरा सेटअप:

  • 200MP का मेन कैमरा सेंसर.

  • 50MP का पेरिस्कोप लेंस (5x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ).

  • 10MP का 3x टेलीफोटो लेंस.

  • 50MP का अल्ट्रावाइड कैमरा.

बैटरी और चार्जिंग:

  • 5,000mAh की दमदार बैटरी.

  • 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट.

  • 15W वायरलेस चार्जिंग.

  • रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट.

calender
26 April 2025, 12:46 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag