score Card

Canada Elections 2025: लिबरल और कंजर्वेटिव के बीच कांटे की टक्कर, जानें किसकी होगी जीत?

कनाडा में 28 अप्रैल 2025 को आम चुनाव होने हैं. देशभर में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. कुल 343 सीटों पर मतदान होगा. करीब 2.89 करोड़ मतदाता यह तय करेंगे कि अगला प्रधानमंत्री कौन बनेगा और अगले पांच वर्षों तक देश की बागडोर किसके हाथ में होगी.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

कनाडा में 28 अप्रैल 2025 को आम चुनाव होने जा रहे हैं. कुल 343 सीटों के लिए मतदान होगा. करीब 2.89 करोड़ वोटर तय करेंगे कि अगले पांच साल के लिए देश का नेतृत्व किसके हाथ में होगा. इस बार छह बड़ी पार्टियां चुनाव लड़ रही हैं, लेकिन असली मुकाबला लिबरल और कंजर्वेटिव पार्टियों के बीच है.

चुनाव से जुड़े कई सर्वे (जैसे नैनोस, सीबीसी और एबेक्स) में लिबरल पार्टी को थोड़ी बढ़त दिखाई गई है. लगभग 60% लोग अपना मन बना चुके हैं, लेकिन आखिरी नतीजे कोई भी बड़ा उलटफेर कर सकते हैं.

ट्रंप के बयान से बढ़ा विवाद

चुनावी माहौल में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी हलचल मचा दी है. एक निजी बातचीत में ट्रंप ने कनाडा को "अमेरिका का 51वां राज्य" कहा, जिससे विवाद हो गया. ये बात लिबरल नेता मार्क कार्नी के साथ बातचीत में सामने आई थी. कार्नी ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, लेकिन विपक्ष उन्हें घेर रहा है.

अलग-अलग राज्यों में क्या स्थिति है?

  • ओंटारियो और अटलांटिक कनाडा: लिबरल पार्टी मजबूत है.
  • ब्रिटिश कोलंबिया: कंजर्वेटिव पार्टी ने अपनी पकड़ मजबूत की है.
  • क्यूबेक: यहां ब्लॉक क्यूबेक कमजोर होता दिख रहा है और मुकाबला तीन तरफा हो सकता है.
  • एनडीपी के जगमीत सिंह बर्नबी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन उन्हें इस बार कड़ी टक्कर मिल रही है.

मुख्य नेता और उनके वादे

मार्क कार्नी (लिबरल पार्टी): पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं. उनका फोकस आर्थिक मजबूती, जन स्वास्थ्य और अंतरराष्ट्रीय व्यापार पर है.

पियर पॉलीवर (कंजर्वेटिव पार्टी): टैक्स में कटौती और सरकारी खर्चों को कम करने का वादा कर रहे हैं.

ब्लॉक क्यूबेक का कमजोर प्रदर्शन

कभी मजबूत मानी जाने वाली ब्लॉक क्यूबेक पार्टी इस बार कमजोर नजर आ रही है. उनकी सीटें 33 से घटकर 20 तक आ सकती हैं, जिससे पार्टी में चिंता बढ़ गई है.

रिकार्ड वोटिंग और नई सीटों का असर

अब तक 70 लाख से ज्यादा वोट डाले जा चुके हैं, जो पिछले चुनाव से 25% ज्यादा है. इस बार संसद में 5 नई सीटें जोड़ी गई हैं, जो नतीजों पर असर डाल सकती हैं.

सबकी निगाहें 28 अप्रैल पर

हालांकि सर्वे में लिबरल पार्टी को बढ़त दिख रही है, लेकिन मुकाबला बहुत करीबी है. अब सबकी नजर 28 अप्रैल पर है, जब कनाडा के लोग अपना अगला प्रधानमंत्री चुनेंगे.

calender
26 April 2025, 12:33 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag