Etah News की ताजा ख़बरें
UP : एटा में कुत्ते के मालिकाना हक को लेकर थाने तक आई लड़ाई
जनपद एटा से एक अनोखी खबर सामने आई है जहाँ एक कुत्ते के मालिकाना हक को लेकर मामला थाने तक जा पहुँचा। ये किसी जमीन और धन दौलत की लड़ाई नही है बल्कि एक कुत्ते को लेकर एक मालिक ने थाने में स्थित मंदिर पर कसम खाकर एक मालिक को कुत्ता सौंप दिया है, वहीं कहानियों में कहा जाता है कि जानवरों में कोई वफादार जानवर है तो वह कुत्ता है, कुत्ता अपने मालिक के प्रति बफादारी का प्रतीक माना जाता है।

