T20 World Cup: इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर फाइनल में पहुंची न्यूजीलैंड

T20 World Cup: इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर फाइनल में पहुंची न्यूजीलैंड

Lalit Hudda
Lalit Hudda

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच आज टी-20 विश्वकप का पहला सेमीफाइनल मैच खेला गया। इस मैच में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर पहली बार टी-20 विश्वकप के फाइनल में जगह बनाई है। इस मैच में कीवी टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया जो कि सही साबित हुआ।

इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 166 रन बनाए। इंग्लिश टीम की तरफ से मोईन अली ने शानदार बल्लेबाजी करते नाबाद 51 रनों की पारी खेली। 167 रनों के स्कोर को कीवी टीम ने 5 विकेट खोकर महज 19 ओवर में हासिल करके शानदार जीत हासिल की।

more read: 10 नवंबर को जयपुर पहुंचेगी टीम इंडिया, न्यूजीलैंड से खेलेगी T-20 सीरीज

न्यूजीलैंड की तरफ से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए डेरिल मिचेल ने 42 गेंदो पर नाबाद 72 रनों की पारी खेली। मिचेल की इस पारी के लिए उनको मैन ऑफ द मैच से भी नवाजा गया। कीवी टीम की जीत में जिमी निशम ने भी एक बड़ा किरदार निभाया। उन्होंने 16 से 18 ओवरों के बीच में 3 छक्के और 1 चौके की मदद से 11 गेंदों पर 27 रन बनाए।

बताते चले, जीलैंड लगातार तीसरी बार ICC टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा। इससे पहले टीम ने साल 2019 के वनडे वर्ल्ड कप और इस साल हुए ICC टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई थी।

.
calender
10 November 2021, 07:08 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो