score Card

Pak PM को UN में लताड़ने के बाद वायरल हुआ पेतल गहलोत का गिटार बजाते Video

Petal Gahlot viral video: पेटल गहलोत की यूएनजीए में पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ को दिए जवाब ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. लोगों ने उनकी बेबाकी और आत्मविश्वास की जमकर तारीफ कर रहे हैं जिससे वह चर्चा का केंद्र बनी हुई हैं.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Petal Gahlot viral video: भारत की स्थायी मिशन में प्रथम सचिव पेतल गहलोत, जिन्होंने हाल ही में संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ को करारा जवाब दिया, अब एक पुराने वीडियो के कारण सोशल मीडिया पर फिर चर्चा में हैं. 2023 के इस वीडियो में पेतल गहलोत गिटार बजाते हुए अंग्रेज़ी गाना 'Lost On You' गा रही हैं, जिसे देखकर लोग उनकी बहुमुखी प्रतिभा के कायल हो गए हैं. यह वीडियो उस समय का है जब पेतल 2016 में पेरिस में थीं. वीडियो में वे हरे रंग की टी-शर्ट में, एक सोफे पर बैठकर बड़ी खूबसूरती से गिटार बजाते हुए गा रही हैं. ट्वीट के साथ कैप्शन में लिखा था कि A favourite from my time in Paris in 2016. A difficult cover and a modest attempt. 'Lost On You' by @iamlp.'

सोशल मीडिया पर छाई पेतल की आवाज

पेतल गहलोत का यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग उनकी संगीत प्रतिभा के साथ-साथ उनके डिप्लोमैटिक कौशल की भी प्रशंसा कर रहे हैं. किसी ने लिखा- I don't understand, but it sounds great. Well done. तो किसी ने कहा Wow. एक और यूजर ने प्रतिक्रिया दी कि It’s great और किसी ने दिल वाला इमोजी शेयर कर अपनी भावना जाहिर की.

पहले भी वायरल हुआ था एक म्यूजिक वीडियो

इससे पहले भी पेतल गहलोत का एक और म्यूजिकल वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था, जिसमें वह बॉलीवुड का मशहूर गाना 'कबीर' गा रही थीं. उन्होंने ट्वीट में लिखा था- The feeling of confusion, of being torn and of wanting everything and just one thing at the same time, encapsulated in this song from 12 years ago. A cover of 'Kabira' from Yeh Jawaani Hai Deewani. यह वीडियो भी लोगों को काफी पसंद आया था.

UNGA में पेतल का तीखा जवाब

हाल ही में संयुक्त राष्ट्र महासभा में पेतल गहलोत ने भारत की ओर से जवाब देते हुए पाकिस्तान को आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए घेरा. उन्होंने कहा कि Mr President, this assembly witnessed absurd theatrics in the morning from the Prime Minister of Pakistan, who once again glorified terrorism that is so central to their foreign policy.उन्होंने आगे कहा कि Can there be any doubt about the proclivities of this regime?
पेतल गहलोत ने अपने बयान में भारत द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकवादियों के ठिकानों को खत्म करने का भी उल्लेख किया.

इस वायरल वीडियो ने पेतल गहलोत को एक राजनयिक से परे, एक कलाकार के रूप में भी दुनिया के सामने रखा है. लोग उनकी बहुआयामी प्रतिभा की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं कभी एक मंच पर देश के लिए आवाज उठाती हैं, तो कभी गिटार की धुन पर दिल छू लेने वाला गीत गाती हैं

calender
28 September 2025, 09:28 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag