Karur stampede: 22 साल में करीब दो दर्जन भगदड़...1500 से ज्यादा लोगों ने गंवाई जान, यहां देखें हादसों की पूरी लिस्ट
Stampede cases in India: तमिलनाडु के करूर में TVK प्रमुख विजय की रैली के दौरान भगदड़ में 36 लोग मरे और कई घायल हुए. यह घटना 2025 में देश में हुई कई भीषण भगदड़ों की श्रृंखला का हिस्सा है. पिछले 22 वर्षों में मंदिर, स्टेडियम और सार्वजनिक स्थलों पर हुई भगदड़ों में हजारों लोगों की मौत और घायल होने की घटनाएं दर्ज हैं.

Stampede cases in India: तमिलनाडु के करूर जिले में तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) प्रमुख विजय की रैली के दौरान भगदड़ मच गई, जिसमें 36 लोगों की मौत हो गई और कई गंभीर रूप से घायल हुए. मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. घटना की गंभीरता को देखते हुए मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. यह घटना 2025 में देश में हुई कई भीषण भगदड़ों की श्रृंखला में शामिल है.
देश में पिछले वर्षों की प्रमुख भगदड़ घटनाएं
RCB की जीत का जश्न हादसे में बदला
IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की जीत का जश्न मनाने के लिए चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भीड़ जमा हुई. अचानक अफरा-तफरी मचने के कारण 11 लोगों की मौत हो गई और कम से कम 50 लोग घायल हुए.
महाकुंभ के दौरान भगदड़
महाकुंभ 29 जनवरी, 2025 को संगम क्षेत्र में हुई भगदड़ में 30 लोगों की जान चली गई और 60 लोग घायल हुए. लाखों तीर्थयात्री स्नान करने के लिए जुटे थे, जिससे स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई.
रेलवे स्टेशन पर हाहाकार
15 फरवरी को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म 14 और 15 पर भगदड़ में 18 लोगों की मौत हुई और 15 लोग घायल हुए. भीड़ प्रबंधन की कमी ने जानलेवा हालात पैदा किए.
अन्य प्रमुख हादसे
गोवा, शिरगाओ मंदिर 3 मई 2025: भगदड़ में 6 लोगों की मौत, लगभग 100 घायल.
तिरुमाला हिल्स मंदिर 8 जनवरी 2025: वैकुंठ द्वार दर्शन के दौरान 6 श्रद्धालुओं की जान गई.
हैदराबाद फिल्म स्क्रीनिंग 4 दिसंबर 2024: ‘पुष्पा 2’ के दौरान भगदड़ में एक महिला की मौत.
हाथरस सत्संग 2 जुलाई 2024: 121 लोगों की मौत.
इंदौर रामनवमी हवन 31 मार्च 2023: 36 लोग मारे गए.
माता वैष्णो देवी मंदिर, जम्मू-कश्मीर 1 जनवरी 2022: 12 लोगों की मौत.
मुंबई रेलवे पुल हादसा 29 सितंबर 2017: 23 लोग मरे.
गोदावरी नदी भगदड़ 14 जुलाई 2015: 27 तीर्थयात्रियों की मौत.
पटना दशहरा 3 अक्टूबर 2014: 32 लोग मरे.
दतिया नवरात्रि 13 अक्टूबर2013: 115 लोग मरे, 100 से अधिक घायल.
पटना छठ पूजा 19 नवंबर 2012: 20 लोग मारे गए.
हरिद्वार भगदड़ 8 नवंबर 2011: 20 लोगों की मौत.
केरल इडुक्की 14 जनवरी 2011: 104 श्रद्धालु मारे गए.
उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ 4 मार्च 2010: 63 लोगों की मौत.
जोधपुर चामुंडा देवी मंदिर 30 सितंबर 2008: 250 श्रद्धालु मारे गए.
हिमाचल प्रदेश, नैना देवी 3 अगस्त 2008: 162 लोग मारे गए.
मंधारदेवी मंदिर, महाराष्ट्र 25 जनवरी 2005: 340 श्रद्धालु मारे गए.
कुंभ मेला, नासिक 27 अगस्त 2003: 39 लोगों की मौत.


