score Card

Weather Update: दिल्ली-NCR से लेकर यूपी-बिहार तक, बदल रहा मौसम का मिजाज... जानें उत्तर भारत में कहां-कहां होगी बरसात

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर से लेकर यूपी-बिहार तक मौसम का मिजाज बदल गया है. कई राज्यों में हल्की बारिश और बादलों ने गर्मी और उमस से राहत दी है. मौसम विभाग के अनुसार आज और आने वाले दिनों में बारिश और बूंदाबांदी का सिलसिला जारी रह सकता है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत के कई राज्यों में पिछले कुछ दिनों से जारी गर्मी और उमस से लोगों को शनिवार को थोड़ी राहत मिली. मौसम विभाग (IMD) का अनुमान है कि आज यानी रविवार को भी लोगों को धूप और तेज गर्मी से राहत मिल सकती है. राजधानी दिल्ली में कहीं-कहीं हल्की बारिश और बूंदाबांदी देखने को मिलेगी.

वहीं यूपी और बिहार में रविवार का दिन बारिशमय हो सकता है. इन राज्यों के कई हिस्सों में आज और कल हल्की बारिश के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना जताई गई है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि यह बारिश लोगों को उमस और गर्मी से कुछ हद तक राहत देगी.

दिल्ली-NCR में गर्मी और उमस से राहत

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्लीवासियों के लिए आज का दिन राहत भरा रहेगा. आसमान में बादल छाए रहेंगे और कुछ इलाकों में बूंदाबांदी भी हो सकती है. आने वाले 2 से 3 दिन तक भी राजधानी में हल्की बारिश की संभावना है. इससे तापमान में गिरावट और उमस से निजात मिलने की उम्मीद है.

यूपी-बिहार में हल्की बारिश की संभावना

पिछले कुछ दिनों से यूपी और बिहार में भीषण गर्मी पड़ रही थी. ऐसे में आज का दिन लोगों के लिए राहत लेकर आ सकता है. मौसम विभाग ने बताया है कि पूर्वी यूपी और बिहार के कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. बारिश के साथ आंधी-तूफान और बिजली गिरने की भी आशंका है. इसलिए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में छाए रहेंगे बादल

उत्तराखंड में बारिश रुकने के बाद से गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा है. आज भी मैदानी इलाकों में गर्मी बनी रहेगी. हालांकि पहाड़ी जिलों चमोली, बागेश्वर, चंपावत और पिथौरागढ़ में बादल छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना है.

हरियाणा में बदल रहा मौसम का मिजाज

हरियाणा में भी मौसम का मिजाज बदल रहा है. मौसम विभाग के अनुसार आज रात से यहां तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. उत्तर-पश्चिम से आने वाली हवाओं की वजह से रात का तापमान 2 से 3 डिग्री तक कम हो सकता है. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी और मौसम सुहावना बनेगा.

calender
28 September 2025, 08:15 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag