score Card

'इतिहास में पहले कभी राजनीतिक रैली में इतनी भीड़ नहीं आई', हादसे की भयावहता देख सिहर गए सीएम स्टालिन

Karur stampede: तमिलनाडु के करूर में TVK प्रमुख विजय की रैली के दौरान भारी भीड़ के कारण भगदड़ मची, जिसमें 39 लोगों की मौत और कई घायल हुए. मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने घायलों का हाल जाना और मृतकों को श्रद्धांजलि दी. सरकार ने मुआवजा घोषित किया और भविष्य में सुरक्षा उपाय मजबूत करने का भरोसा दिया.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

Karur stampede: तमिलनाडु के करूर जिले में शनिवार को एक दर्दनाक घटना घटी. यह हादसा तमिलगा वेट्री कजगम (TVK) के प्रमुख विजय की रैली के दौरान हुआ. रैली स्थल पर भारी भीड़ जमा होने के कारण कई लोग बेहोश होकर गिर पड़े और अफरा-तफरी का माहौल बन गया. परिस्थितियों को देखते हुए अभिनेता विजय को अपना भाषण रोकना पड़ा.

घायलों की संख्या

इस हादसे में अब तक 39 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हैं. स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि घायल व्यक्तियों में से 51 लोगों का ICU में इलाज चल रहा है. मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने देर रात करूर पहुंचकर मृतकों के परिवारों से मुलाकात की और मेडिकल कॉलेज में भर्ती घायलों का हाल जाना.

मुख्यमंत्री ने जताया दुख

मुख्यमंत्री स्टालिन ने कहा कि हमारे राज्य के इतिहास में किसी राजनीतिक दल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में इतनी बड़ी संख्या में लोगों की जान कभी नहीं गई. भविष्य में भी ऐसी त्रासदी नहीं होनी चाहिए. मैं भारी मन से उन लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं जिन्होंने अपनी जान गंवाई. वर्तमान में 51 लोगों का ICU में इलाज चल रहा है.उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार घायलों की देखभाल सुनिश्चित कर रही है और उनके स्वास्थ्य पर विशेषज्ञ डॉक्टर लगातार नजर रख रहे हैं.

 प्रशासन की प्रतिक्रिया

भगदड़ के तुरंत बाद पुलिस ने स्थिति नियंत्रण में लाने के लिए लाठीचार्ज किया. भीड़ को शांत करने के लिए पानी की बोतलें वितरित की गईं और मेडिकल टीमें तैनात की गईं. घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है.

मुआवजे का ऐलान

तमिलनाडु सरकार ने मृतकों के परिवारों के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से 10-10 लाख रुपये की मदद की घोषणा की. वहीं अस्पतालों में इलाज करा रहे प्रत्येक घायल व्यक्ति को 1-1 लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी सहित अन्य नेताओं ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है.

अस्पताल में भर्ती 

राज्य के स्वास्थ्य सचिव पी. सेंथिल कुमार ने बताया कि अब तक 95 लोग अस्पताल में भर्ती हैं. इनमें से 51 लोग सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में हैं, जिनमें से अधिकांश की हालत स्थिर है. बाकी 44 घायल निजी अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं. विशेषज्ञ डॉक्टर उनकी लगातार देखभाल कर रहे हैं.

सुरक्षा की आवश्यकता

मुख्यमंत्री स्टालिन ने रैली स्थल पर हुई भगदड़ की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए कहा कि ऐसे हादसों को रोकने के लिए भविष्य में भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा उपायों को और मजबूत करना आवश्यक है. उन्होंने यह भी दोहराया कि राज्य सरकार इस तरह की त्रासदियों से बचने के लिए हर संभव कदम उठाएगी.

calender
28 September 2025, 08:57 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag