score Card

मैथ टूर्नामेंट में बच्चों की तेज़ गणना ने सबको चौंकाया, वीडियो हुआ वायरल

एक वायरल वीडियो में दो बच्चों ने मैथ टूर्नामेंट के दौरान बिना कागज-कलम के जटिल सवालों को तेज़ी से हल कर सबको चौंका दिया. उनकी गणना क्षमता और आत्मविश्वास ने सोशल मीडिया पर खूब तारीफें बटोरी और बच्चों के लिए प्रेरणा का स्रोत बना.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक गणित प्रतियोगिता का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो बच्चे अपनी अद्भुत गणना क्षमता से दर्शकों को चौंका रहे हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि ये दोनों बच्चे बिना किसी कागज़ या कैलकुलेटर के जटिल गणितीय प्रश्नों को चंद सेकेंडों में हल कर रहे हैं. उनकी गति और आत्मविश्वास इतना जबरदस्त है कि हर कोई उनकी तारीफ करता नजर आ रहा है.

बच्चों की आंखों में आत्मविश्वास

टूर्नामेंट में और भी कई बच्चों ने हिस्सा लिया था, लेकिन इन दो प्रतिभाशाली छात्रों की अनोखी प्रतिभा ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. वे केवल अपनी उंगलियों और मानसिक गणना के बल पर कठिन सवालों को सटीकता से हल कर रहे हैं. इस वीडियो में उनकी आंखों में आत्मविश्वास और चेहरे पर एकाग्रता साफ झलक रही है.

आयोजकों से लेकर दर्शकों तक, सभी बच्चे की इस प्रतिभा से प्रभावित दिखे. यह वीडियो इस बात का प्रतीक बन चुका है कि अभ्यास, समर्पण और सही दिशा-निर्देशन से कोई भी छात्र असाधारण क्षमता हासिल कर सकता है. इन बच्चों की गणना की गति न केवल तकनीकी कौशल को दर्शाती है, बल्कि गणित के प्रति उनके लगाव को भी दिखाती है.

वीडियो बना प्रेरणा का स्रोत

सोशल मीडिया पर यह वीडियो प्रेरणा का स्रोत बन गया है. माता-पिता और शिक्षक इसे साझा कर बच्चों को प्रोत्साहित कर रहे हैं कि गणित जैसे विषय को भी आनंदपूर्वक सीखा जा सकता है. यह भी एक उदाहरण है कि कैसे सही मंच बच्चों की प्रतिभा को निखार सकता है. वायरल हो रहा यह वीडियो एक्स पर @TheFigen_ नामक हैंडल से साझा किया गया है और तेजी से लोकप्रियता हासिल कर रहा है.

calender
19 July 2025, 09:41 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag