VIDEO: बुर्कें की आड़ में आभूषण चोरी! यूजर्स कर रहे दावा बुर्का में महिला या आतंकवादी

देश में लोकसभा चुनाव का माहौल चल रहा है. इस बीच पार्टियां वोट को लिए अपने- अपने दावे पेश कर रही है. इस वक्त सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

calender

देश में लोकसभा चुनाव का माहौल चल रहा है. इस बीच पार्टियां वोट को लिए अपने- अपने दावे पेश कर रही है. इस वक्त सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जो कि बुर्का बैन करो को लेकर चर्चा बनी हुई है. तो आइए वीडियो में जानते हैं कि क्या कुछ सहीं है और क्या गलत.

सोशल मीडिया में एक वीडियो जारी किया गया जिसमें दावा किया जा रहा है कि  बुर्का बैन करो क्योंकि इसको पहनकर कई आदमी औरत का रुप लेकर लिप्त रहते हैं. इस बीच एक वीडियो में बुर्का को लेकर आभूषण चोरी का आरोप लगा है जिसके बाद जब महिला पकड़ी गई तो परिजनों समेत हल्ला कर दिया गया.

बुर्के के आड़ में हो गई चोरी

इसके बाद पुलिस आ गई है. इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है एक महिला पूलिस के बात चीत करते हुए नजर आ रहा है जिसमें वह पुलिस को समझता है और पुलिस कहती है कि हम तुम्हे थाने लेकर जाएंगे उस मौलाना के साथ बुर्के में एक महिला भी नजर आ रही है.

बुर्के में आड़ में आतंकवादी या महिला कैसे पता चले: यूजर्स का दावा

वहीं इस वीडियो के बात सोशल मीडिया में कई यूजर्स दावा कर रहे हैं कि बुर्का बैन करा जरूरी है क्योंकि हर बुर्के के पीछे कोई मुस्लिम ही हो आज कल अब्दुल भी इसी भेष में घूम रहे और अपराध को भी अंजाम दे रहे इसलिए बुर्का बैन बहुत जरूरी है. वहीं दूसरे यूजर्स ने दावा किया बुर्के के आड़ में चल रहे आतंकवाद को बंद करो. ये कौन महिला है या आतंकवादी कैसे पचा चले इसलिए आवाज उठाओ राष्ट्रवादियों.

बुर्के में कौन सुरक्षित: यूजर्स

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक, वहीं बुर्के को लेकर एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक वैन में पहले से ही तीन व्यक्ति बुर्का पहनें हुए एक लड़की का इंतजार कर रहे थे और इन तीनों व्यक्तियों ने बुर्का पहन रखा था बुर्का पहने ये व्यक्ति जब उस लड़की को चॉकलेट देने की प्रयास कर रहे थे तो उस लड़की की नजर उन लोगों के जुते पर जाती है जिसके बाद लड़की समझ जाती है मेरी जान को खतरा है तो लड़की वहां से भाग जाती है जिसके बाद तीनों शख्स चाकू लेकर उसका पीछा करते हैं और फिर वो लड़की आपने गांव के किसी पहचान के पास पहुंच जा पहुंचती है और अपनी जान बचाती है. 
 

First Updated : Friday, 24 May 2024