G20 Summit: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री से मिले पीएम मोदी

इंडोनेशिया की राजधानी में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से मुलाकात की। मंगलवार को प्रधानमंत्री कार्यालय ने इसकी जानकारी दी।

Lalit Hudda
Lalit Hudda

इंडोनेशिया की राजधानी में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से मुलाकात की। मंगलवार को प्रधानमंत्री कार्यालय ने इसकी जानकारी दी।

इंडोनेशिया की राजधानी बाली में जी20 शिखर सम्मेलन की बैठक से पहले पीएम मोदी ने ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से एक अनौपचारिक मुलाकात की है। पीएमओ ने इस मुलाकात की तस्वीर साझा करते हुए जानकारी दी।

बता दें कि भारतीय मूल के ऋषि सुनक हाल ही में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बने है। सुनक भारत के मशहूर उद्योगपति और इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति के दामाद भी हैं। वे लिज ट्रास के इस्तीफे के बाद ब्रिटेन के नए पीएम नियुक्त किए है।

गौरतलब है कि पीएम मोदी सोमवार को जी20 समिट में भाग लेने के लिए इंडोनेशिया के लिए रवाना हुए थे। अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान पीएम मोदी मंगलवार और बुधवार को आयोजित शिखर सम्मेलन में जी20 के सदस्य देशों के साथ बैठक करेंगे।

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से भी मुलाकात की थी। फिलहाल पीएम मोदी की किसी भी देश के साथ द्विपक्षीय चर्चा नहीं हुई है। इसलिए इन्हें अनौपचारिक मुलाकातों की तरह देखा जा रहा है।

मंगलवार को पीएम मोदी ने जी20 शिखर सम्मेलन के सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि "जलवायु परिवर्तन, कोविड-19 वैश्विक महामारी और यूक्रेन संकट के कारण उत्पन्न वैश्विक चुनौतियों ने दुनिया में तबाही मचा दी है और वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला चरमरा गई है।"

पीएम मोदी ने ऊर्जा आपूर्ति पर किसी तरह के प्रतिबंध को बढ़ावा नहीं देने की जरूरत रेखांकित किया। इसके साथ ही उन्होंने एक बार फिर कूटनीति तरीके से यूक्रेन विवाद को सुलझाने पर जोर दिया।

calender
15 November 2022, 01:23 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो