Greece Train Accident: ग्रीस में बड़ा हादसा, दो ट्रेनों की भीषण टक्कर, 32 लोगों की मौत

ग्रीस के लारिसा शहर में बड़ा ट्रेन हादसा हो गया है। दो ट्रेनों के बीच भीषण टक्कर होने से 32 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 85 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घायल लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है और अनुमान लगाया जा रहा है कि मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है।

Lalit Hudda
Lalit Hudda

ग्रीस के लारिसा शहर में बड़ा ट्रेन हादसा हो गया है। दो ट्रेनों के बीच भीषण टक्कर होने से 32 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 85 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घायल लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है और अनुमान लगाया जा रहा है कि मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ग्रीस के लारिसा शहर में यह हादसा मंगलवार देर रात हुआ है। फिलहाल दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है कि यह हादसा किस वजह से हुआ है। हादसे के बाद से घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है। इस हादसे को लेकर ग्रीस के थिसली क्षेत्र के गवर्नर ने कहा कि एक यात्री ट्रेन एथेंस से उत्तरी शहर थेसालोनिकी की ओर जा रही थी। वहीं एक मालगाड़ी थेसालोनिकी से लारिसा की तरफ आ रही थी। इस बीच लारिसा शहर में ट्रेन और मालगाड़ी के बीच भीषण टक्कर हो गई।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रेन में लगभग 350 यात्री यात्रा कर रह थे। इस हादसे के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। रिपोर्ट में बताया गया कि बचाव अभियान के दौरान करीब 250 लोगों को बचाया गया। वहीं मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि हादसे के बाद चारो तरफ अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। लोगों के चिल्लाने की आवाजें सुनाई दे रही थी।

यह हादसा इतना भीषण था कि राहत एवं बचाव कार्य के लिए सेना को मदद के लिए बुलाया गया। वहीं सभी अस्पतालों में इजरजेंसी लागू कर दी गई। इस घटना की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वायरल फोटोज और वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रकार से ट्रेन के डिब्बें आग की चपेट में आ गए। जबकि कई डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए है।

calender
01 March 2023, 03:19 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो