कच्चे तेल की कीमतों में ‘उबाल’ से महंगाई को लेकर चिंता बढ़ी, सेंसेक्स 571 अंक टूटा

घरेलू शेयर बाजार सोमवार को शुरुआती बढ़त को बरकरार नहीं रख सके और मानक सूचकांक-बीएसई सेंसेक्स 571 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

(भाषा) घरेलू शेयर बाजार सोमवार को शुरुआती बढ़त को बरकरार नहीं रख सके और मानक सूचकांक-बीएसई सेंसेक्स 571 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ। बैंक, पेट्रोलियम और दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली तथा आईटी कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही। रूस-यूक्रेन संकट के बीच कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों ने बाजार को प्रभावित किया।

 

तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 260 अंक से अधिक चढ़कर 58,127.95 तक चला गया था। हालांकि बाद में बैंक, पेट्रोलियम और दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनियों के शेयरों में गिरावट से यह 634 अंक लुढ़ककर 57,229.08 के निचले स्तर तक आ गया।

 

अंत में सेंसेक्स 571.44 अंक यानी 0.99 प्रतिशत टूटकर 57,292.49 पर बंद हुआ। सूचकांक इससे पहले, दो कारोबारी सत्रों में 2,000 अंक से अधिक चढ़ा था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 169.45 अंक यानी 0.98 प्रतिशत टूटकर 17,117.60 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 17,353.35 और नीचे में 17,096.40 अंक तक गया था। पिछले दो कारोबारी सत्रों में इसमें 620 अंकों से अधिक की तेजी आयी थी।

 

सेंसेक्स के शेयरों में 2.93 प्रतिशत की गिरावट के साथ सर्वाधिक नुकसान में पावर ग्रिड का शेयर रहा। इसके अलावा एशियन पेंट्स (2.85 प्रतिशत), अल्ट्राटेक सीमेंट (2.81 प्रतिशत), नेस्ले (2.49 प्रतिशत), कोटक बैंक (2.42 प्रतिशत) हिंदुस्तान यूनिलीवर लि. (2.41 प्रतिशत) और एचसीएल टेक्नोलॉजीज (2.32 प्रतिशत) के शेयर भी नुकसान में रहे।

calender
21 March 2022, 08:32 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो