बेहतर रिटर्न पाने के लिए इस बैंक की एफडी में करे निवेश

महंगाई के इस जमाने में हर कोई अपना और अपने बच्चों का भविष्य सिक्योर करने के लिए किसी न किसी योजना में निवेश करते है जिससे उनको आने वाले समय में काफी फायदा भी होता है और उनको बेहतर ब्याज दर के साथ अच्छा रिटर्न भी मिलता है। अगर आप भी निवेश करने का मन बना रहे है तो आप इंडियन बैंक की एफडी में निवेश कर सकते है जिसका नाम है IND SHAKTI 555 DAYS

Vishal Rana
Vishal Rana

महंगाई के इस जमाने में हर कोई अपना और अपने बच्चों का भविष्य सिक्योर करने के लिए किसी न किसी योजना में निवेश करते है जिससे उनको आने वाले समय में काफी फायदा भी होता है और उनको बेहतर ब्याज दर के साथ अच्छा रिटर्न भी मिलता है। अगर आप भी निवेश करने का मन बना रहे है तो आप इंडियन बैंक की एफडी में निवेश कर सकते है जिसका नाम है IND SHAKTI 555 DAYS

इसमे आपको 555 दिनों तक निवेश करना है इसके बाद आपको 7.15 प्रतिश ब्याज के साथ अच्छा रिटर्न पा सकते है। बता दे, इंडियन बैंक ने अपनी 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दरों में बदलाव किया है जिससे निवेशकों को काफी फायदा होने वाला है।

जानकारी के मुताबिक इंडियन बैंक की IND SHAKTI 555 DAYS में 5000 रुपये से निवेश करने की शुरुआत कर सकते है और 2 करोड़ रुपये तक निवेश कर सकते है। बता दे, इस एफडी में आप 555 दिनों तक निवेश कर सकते है। इंडियन बैंच द्वारा एफडी पर ब्याज दरों में किये गए बदलाव 19 दिसंबर यानी आज से लागू हो जायेगी।

बैंक ने अपनी इस एफडी के लिए 5000 रुपये से लेकर 2 करोड़ रुपये से कम तक के निवेश पर अपनी न्यूनतम ब्याज दरें पेश की है।

7 से 29 दिन में मैच्योर होने वाली एफडी                       2.80 फीसदी ब्याज दर

30 से 45 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी                      3 फीसदी ब्याज दर

46 दिनों से 90 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी               3.25 फीसदी ब्याज दर

91 दिनों से 120 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी                3.50 फीसदी ब्याज दर

121 और 180 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी                  3.85 फीसदी ब्याज दर

181 और नौ महीने से कम में मैच्योर होने वाली एफडी          4.50 फीसदी ब्याज दर

ये खबर भी पढ़ें............

'इंडिपेंडेंस' ब्रांड की लॉन्चिंग के साथ अब मुकेश अंबानी आईटीसी, पतंजलि, टाटा और अडानी को देंगे टक्कर

calender
19 December 2022, 04:48 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो